एशिया कप 2022: 'सिर्फ क्रीज पर टिकना जरूरी नहीं है, रन भी बनाना जरूरी है': बाबर आजम के फॉर्म को लेकर गौतम गंभीर ने कहीं यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: ‘सिर्फ क्रीज पर टिकना जरूरी नहीं है, रन भी बनाना जरूरी है’: बाबर आजम के फॉर्म को लेकर गौतम गंभीर ने कहीं यह बात

इस समय बाबर आजम का जो फॉर्म है उसको देखकर यह लगता है कि टीम कप्तान से ज्यादा मोहम्मद रिजवान के ऊपर निर्भर है: गौतम गंभीर

gautam gambhir on babar azam (pic source-twitter)
gautam gambhir on babar azam (pic source-twitter)

11 सितंबर यानी आज एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में खेला जाना है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का फॉर्म इस पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि इस फाइनल मुकाबले में वो बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। इसी के साथ भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि बाबर आजम सिर्फ क्रीज पर समय बिताकर अपने शानदार फॉर्म को प्राप्त नहीं कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें रन बनाने की भी जरूरत है।

स्टार स्पोर्ट्स के ‘गेम प्लान’ शो में गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, ‘बड़े शॉट्स खेलना इतना आसान नहीं है। हसरंगा और तीक्षणा काफी अच्छे गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी में आप इतनी आसानी से बड़े शॉट्स नहीं खेल सकते है। लेकिन पिछले मुकाबले में डॉट गेंद प्रतिशत ने मुझे हैरान कर दिया खासतौर पर बाबर आजम ने। आपका फॉर्म 15 ओवर खेलने से वापस नहीं आएगा, आपको रन बनाने को देखना होगा और अच्छे शॉट्स खेलने को भी।’

बाबर आजम को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘बाबर आजम इस समय दुनिया के टॉप 4 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। अगर वो एक और दो रन के लिए जूझ रहे हैं तो या तो उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है या उनकी ये मानसिकता हो गई है कि अगर उन्हें फॉर्म में वापस आना है तो उन्हें 15-20 ओवर खेलने होंगे।’

मुझे लगता है टीम बाबर आजम से ज्यादा मोहम्मद रिजवान के ऊपर निर्भर है: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘इस समय बाबर आजम का जो फॉर्म है उसको देखकर यह लगता है कि टीम कप्तान से ज्यादा मोहम्मद रिजवान के ऊपर निर्भर है। रिजवान इस वक्त वही काम कर रहे हैं जो टीम के लिए जरुरी है। वो शुरुआती 6 ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बाबर आजम वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है, वह कभी भी फॉर्म में वापस आ सकते हैं लेकिन मुझे फखर जमान ने निराश किया है। फखर जमान का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। अगर ऊपर आकर वो रन नहीं बनाएंगे तो टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव आ जाएगा।’

close whatsapp