Asia Cup 2023: टूर्नामेंट में खेलने वाले पांच सबसे युवा खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: टूर्नामेंट में खेलने वाले पांच सबसे युवा खिलाड़ी

यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।

Ishan Kishan Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Ishan Kishan Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि बाकी श्रीलंका में।

इस सीजन में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप A में रखा गया है जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 6 लीग मुकाबले और 6 सुपर 4 के मुकाबले हैं और एक फाइनल।

सभी 6 टीमों ने एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। यह सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी देना चाहेंगे। आज हम आपको बताते हैं एशिया कप 2023 में खेलने वाले पांच सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में।

5- शुभमन गिल (23 साल, भारत)

Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)
Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। बता दें, शुभमन गिल ने अपना वनडे डेब्यू 2019 में किया था और तब से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

गिल ने अभी तक भारत के लिए 27 वनडे मुकाबलों में 62.47 के औसत से 1437 रन बनाए है जिसमें चार शतक और 6 अर्धशतक मौजूद है। यही नहीं उन्होंने एक दोहरा शतक भी इसी प्रारूप में जड़ा था।

एशिया कप 2023 में यह युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेगा। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी शुभमन गिल को बड़ी पारी खेलना बेहद जरूरी है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp