Asia Cup 2023: पाकिस्तान का दौरा करने से पहले ही सुरक्षा पर बड़ी बात बोल गए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का दौरा करने से पहले ही सुरक्षा पर बड़ी बात बोल गए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी

2023 एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।

Roger Binny and Zaka Ashraf. (Image Source: BCCI/PCB)
Roger Binny and Zaka Ashraf. (Image Source: BCCI/PCB)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पुष्टि की है कि वह आगामी Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा वह BCCI की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ बातचीत करेंगे।

रोजर बिन्नी ने यह भी दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज से कहीं बड़े होते हैं। आपको बता दें, BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।

BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी PCB के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे

वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सदस्यों को निमंत्रण दिए जाने के बाद पाकिस्तान जाने वाले हैं, जहां से दोनों 7 सितंबर को भारत लौटेंगे। आपको बता दें, एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच के साथ मुल्तान में हो रहा है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: IND vs PAK प्रतिद्वंद्विता को एशेज से बड़ी बताने के बावजूद भारतीय फैंस से पंगा ले बैठे Tom Moody!

रोजर बिन्नी ने ANI के हवाले से कहा, “मैंने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2006 में किया था, उस समय पाकिस्तानी लोग भारतीय क्रिकेट और सिनेमा में बहुत दिलचस्पी रखते थे। मैं BCCI की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत करने जा रहा हूं।”

‘क्या अब पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है?’

इस बीच, जब BCCI के प्रमुख से पूछा गया कि क्या अब पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है, तो पूर्व दिग्गज ने सीधे जवाब न देते हुए कहा कि इस समय भारत-पाकिस्तान मैच हो रहे हैं, यही बहुत बड़ी बात है। रोजर बिन्नी ने अंत में कहा: “पाकिस्तान में कई टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं। इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं। इस वक्त सबसे बड़ी यह है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच हो रहे हैं।”

आपको बता दें, 2023 एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप ए में पाकिस्तान, नेपाल और भारत है, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए