Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच में Fakhar Zaman ने जीता फैंस का दिल, ग्राउंड स्टाफ को मैदान कवर करने में की मदद - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच में Fakhar Zaman ने जीता फैंस का दिल, ग्राउंड स्टाफ को मैदान कवर करने में की मदद

IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी Fakhar Zaman का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Fakhar Zaman (Photo Source: Twitter)
Fakhar Zaman (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। लेकिन बारिश से पहले तक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 24.1 ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।

 

वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी फखर जमान (Fakhar Zaman) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में फखर जमान को ग्राउंड स्टाफ की मैदान कवर करने में मदद करते हुए देखा गया। वीडियो में देख सकते हैं कि, ज़मान ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान कवर करने के लिए ग्राउंड के तरफ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई थी। लेकिन रोहित (56) और शुभमन गिल (58) के आउट होते ही विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए ग्राउंड पर आए।

बता दें इस मुकाबले से केएल राहुल की टीम में फिर से वापसी हुई है, जो लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर रहे थे। राहुल की वापसी से भारत को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कुछ ही दिनों में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में राहुल का फिट रहना और वापस आना भारत को मजबूती प्रदान करेगा। हालांकि पाक के खिलाफ हो रहे मुकाबले में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है क्योंकि वह एक बार फिर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

यहां पढ़ें: जब पाक के खिलाफ मैच में धोनी ने दर्द में की थी बल्लेबाजी- संजय बांगड़ ने सुनाया मजेदार किस्सा