Asia Cup 2023 : "काफी गर्व महसूस होता है"- विराट से अपनी तारीफ सुनकर गद-गद हुए बाबर आजम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 : “काफी गर्व महसूस होता है”- विराट से अपनी तारीफ सुनकर गद-गद हुए बाबर आजम

मेगा इवेंट में फैंस अब जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जायेगा

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। अब इस टूर्नामेंट में फैंस जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तानी की टीमें इस मुकाबले के लिए श्रीलंका पहुंच गई हैं।

इस बीच भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। एशिया कप में सभी फैंस की नजरें खासकर विराट कोहली और बाबर आजम के प्रदर्शन पर रहेंगी। दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं। दोनों स्टाइलिश बल्लेबाज एक-दूसरे के खेल की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और बाबर ने बताया कि वह विराट कोहली से हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।

बाबर आजम ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बाबर आजम ने कहा कि, “काफी अच्छा महसूस होता है जब आपके बारे में कोई इस तरह के बयान देता है। जो विराट कोहली ने मेरे लिए कहा है वो मेरे लिए काफी गर्व की बात है और उससे काफी अच्छा महसूस होता है, क्योंकि कुछ चीजें आपको जब मिलती है तो उससे आपको आत्मविश्वास मिलता है। जैसे उन्होंने बताया कि जब मैं उनसे 2019 वर्ल्ड कप में मिला था, क्योंकि तब वो पीक पर थे और अभी भी पीक पर हैं।

उस समय मैं सोच रहा था कि मैं इनसे कुछ लूं। उस टाइम मैंने जो सवाल उनसे पूछे उन्होंने मुझे काफी अच्छे से समझाया और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। ऐसी चीजें जब आप एक-दूसरे के बारे में करते हैं तो काफी अच्छा लगता है। गौरतबल है कि 2022 एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने बताया था कि मैंने पहले दिन से देखा है कि उनके अंदर मेरे प्रति कितना आदर और सम्मान है और वो अभी भी बरकरार है।

वर्तमान समय में वो तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड के टॉप क्लास बल्लेबाज हैं। उनके अंदर कमाल की प्रतिभा है और उन्हें खेलते हुए देखना मुझे अच्छा लगता है। इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी उनके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया है और इस तरह के खिलाड़ी लम्बा खेलते हैं। वहीं, ऐसे खिलाड़ी बाकी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले इस प्लेयर को टीम से ड्रॉप करने की मांग कर रहे हैं रमीज राजा

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?