Asia Cup 2023: फाइनल में भारत की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 50 रनों पर हुई ऑलआउट, सिराज ने झटके 6 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: फाइनल में भारत की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 50 रनों पर हुई ऑलआउट, सिराज ने झटके 6 विकेट

श्रीलंका क्रिकेट टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए

India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)
India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच, आज 17 सितंबर रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका टीम, भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई।

साथ ही बता दें कि यह श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच में सिर्फ 43 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तो वहीं इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 छह विकेट झटके।

भारत बनाम श्रीलंका, एशिया कप फाइनल मैच का हाल, पहली पारी:

बता दें कि मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। पूरी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 15.2 ओवर में 50 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

मैच में भारत ने पहले ही ओवर से शानदार गेंदबाजी की और लंकाई पारी की तीसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोहम्म्द सिराज ने कहर बरपाते हुए चौथे ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका व धनंजय डीसिल्वा का विकेट निकाला।

श्रीलंका की ओर से सिर्फ कुशल मेंडिस ही 17 रनों की सर्वाधिक पारी खेल पाए, तो दुशन हेमंता ने 13 बनाए। तो वहीं लंकाई टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा भारत ही ओर से सिराज के 6 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 व जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट निकाला।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत कितने ओवर में श्रीलंका से मिले 51 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है?

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: मैचों के दौरान ग्राउंड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर ACC अध्यक्ष Jay Shah मेहरबान, होने जा रही है पैसों की बारिश

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-