मेजबान भारत के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर धमाकेदार वापसी करने को हैं तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेजबान भारत के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर धमाकेदार वापसी करने को हैं तैयार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू हो रहा है।

Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Cameron Green (Pic Source-Twitter)

उंगली में लगी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में धमाकेदार वापसी करने के लिए शत प्रतिशत तैयार हैं।

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो दिल्ली टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन कुछ वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए हालांकि अब वो बचे हुए दो टेस्ट मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक कैमरून ग्रीन ने कहा कि, ‘मैं दिल्ली टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन एक और हफ्ते ने मुझे काफी मदद की और अब मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं।’

मुझे काफी आत्मविश्वास मिला: कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि दूसरे टेस्ट में वो पूरी तरह से फिट नहीं थे और काफी अच्छा हुआ कि दिल्ली टेस्ट को उन्होंने छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘दूसरे टेस्ट में मेरा चयन लगभग तय हो चुका था लेकिन नेट्स में मेरे बल्ले में कुछ गेंदें सही से नहीं लग रही थी। नई गेंदों पर मैं स्वीप मारने को देख रहा था जिसकी वजह से मेरी उंगली में काफी दर्द हो रहा था। इसके अलावा मेरे आखिरी के दो हफ्ते काफी अच्छी तरह से निकले और इसने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया।

हमारे दिमाग में यही चल रहा था कि एक खेल के लिए मुझे अपने पूरे साल को दांव में नहीं लगाना चाहिए जो कि बहुत ही सही फैसला था।’

close whatsapp