Asia Cup 2023, IND vs BAN आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा India vs Bangladesh के बीच का मैच?

Asia Cup 2023, IND vs BAN Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

IND vs BAN : सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को खेलेगी।

IND vs BAN (Photo Source: Twitter)
IND vs BAN (Photo Source: Twitter)

IND vs BAN Match Prediction: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (India) vs  बांग्लादेश (Bangaldesh) के खिलाफ 15 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला केवल औपचारिक तौर पर खेला जाएगा, क्योंकि भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है।

इस टूर्नामेंट में बारिश ने कई बार मैचों में खलल डाला है। भारत ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से मात दी। वहीं बांग्लादेश को उसके पिछले मैच में श्रीलंका ने 21 रनों से हराया था। भारतीय टीम की बात करें तो टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने गेंद से अच्छी शुरुआत दिलाई है।

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने स्पिन का कमाल दिखाया है और विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हैं। कुलदीप यादव ने पिछले दो मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।

(IND vs BAN) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- भारत बनाम बांग्लादेश

दिन और समय- 15 सितंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो

मौसम का हाल– बारिश की संभावना

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कौन जीत सकता है मैच- भारत

(IND vs BAN)  पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

आर. प्रेमादासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को अधिक मदद करती हुई नजर आती है। साथ ही बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। बल्लेबाज शुरुआत में थोड़े स्ट्रगल करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाज अपने शॉट खेल पाने में सक्षम रहेंगे। तेज गेंदबाजों को मैदान में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन है।

(IND vs BAN) भारत बनाम बांग्लादेश (Head to Head) हेड टू हेड वनडे एशिया कप में :

कुल मैच- 12

भारत- 11

बांग्लादेश – 1

(IND vs BAN) भारत बनाम बांग्लादेश (Full Squad) फुल स्क्वॉड:

भारत (India):

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी

बांग्लादेश (Bangaldesh):

मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, एनामुल हक, अफीफ हुसैन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब

(IND vs SL) भारत बनाम बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश (Bangaldesh):

मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

(India vs Bangaldesh Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(IND vs BAN Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

विराट कोहली:

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, वह श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

(IND vs BAN Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:

कुलदीप यादव:

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ कलाई के स्पिनर ने 4 विकेट चटकाए। जिसके दम पर भारत ने जीत हासिल की। कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आएंगे।

(IND vs BAN Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-

टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए वह बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।

 

close whatsapp