IND vs BAN: Mohammad Shami ने लिटन दास को जबरदस्त तरीके से किया क्लीन बोल्ड, बल्लेबाज के भी उड़े होश
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने लिटन दास को जबरदस्त तरीके से क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 6:46 अपराह्न

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup) का सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की।
दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने लिटन दास को जबरदस्त तरीके से क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। बता दें शमी नई गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने बिल्कुल यही किया। उन्होंने लिटन दास को बेहतरीन गेंद डाली। दरअसल शमी ने जो गेंद डाली वह इनस्विंगर थी, गेंद टप्पा खाने के साथ उनके पैड से लगकर और फिर स्टंप से जा टकराई।
शमी की इस कमाल की गेंद को देखकर लिटन दास (Litton Das) भी हैरान रह गए। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने टीम में पांच बदलाव भी किए। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी आराम दिया गया है।
हार्दिक की जगह तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका मिला है
प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के लिए टीम में मौका दिया है। इन खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। हार्दिक की जगह तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए ODI डेब्यू किया है। टी-20 क्रिकेट और आईपीएल में तिलक वर्मा का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
दरअसल तिलक को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेब्यू कैप थमाया। इसके साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी इस मुकाबले में आराम दिया गया है। बता दें भारत अपना फाइनल मुकाबला श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेलेगा।