PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने की प्लेइंग XI की घोषणा, फखर जमान समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने की प्लेइंग XI की घोषणा, फखर जमान समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है।

Pakistan Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

PAK vs SL: एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 राउंड का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच गुरुवार 14 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है।

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जहां पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रनों से हार मिली थी। वहीं श्रीलंका को भारत ने 41 रनों से हराया। भारत के सामने 356 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 128 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं भारत के खिलाफ श्रीलंका 214 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 172 रन पर सिमट गई।

अब एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है और यह उनके लिए करो या मरो वाला मुकाबला है।

पाकिस्तान टीम की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हुए हैं। उसके दो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। दोनों को भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इन दोनों की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

इसके अलावा फखर जमान और सलमान अली आगा की जगह मोहम्मद हारिस और सऊद शकील को शामिल किया गया है। फहीम अशरफ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और मोहम्मद नवाज को मौका मिला है।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम की प्लेइंग XI –

मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी