Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने खोले अपने पत्ते, किया प्लेइंग-XI का ऐलान
भारत और पाकिस्तान श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 9:47 अपराह्न

एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में कल यानी शनिवार 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका मतलब है कि नेपाल के खिलाफ जो टीम खेली थी, वहीं टीम भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी। बता दें कि बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ मैच में शतक लगाया था, जबकि शादाब खान ने चार और शाहीन ने दो विकेट चटकाए थे।
ये सभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उसी टीम के साथ जाने का फैसला किया। हालांकि, फखर जमान पिछले कुछ पारियों से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में जमान ने केवल 59 रन बनाए, और नेपाल के खिलाफ मैच में वह केवल 14 रन ही बना सके।
नेपाल के खिलाफ सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज नेपाल के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे और यही वह क्षेत्र है, जिसमें टीम सुधार करना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय पेसर पाकिस्तान की इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। अगर वे जल्दी विकेट चटका लेते हैं तो, पाकिस्तान दबाव में आ सकता है।
दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। वहीं हारिस रऊफ के पास इस बार हिसाब बराबर करने का मौका होगा। क्योंकि पिछली बार जब दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थीं, तो कोहली ने रऊफ के ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। शादाब खान और मोहम्मद नवाज भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि पल्लेकेले में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।