भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है- रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है- रिपोर्ट्स 

अगर रिपोर्ट्स की माने तो आगामी एशिया कप श्रीलंका में होता हुआ नजर आ रहा है। 

Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 के मेजबानी अधिकारों को लेकर भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है। बता दें कि एशिया कप वनडे फाॅर्मेट में इस बार खेला जाना है और इसके मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं।

हालांकि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह साफ कर चुके हैं कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। साथ ही इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल की हुई मीटिंग में पाकिस्तान ने हाईब्रिड माॅडल पेश किया था, जिसमें भारत के मैच को पाकिस्तान के बाहर आयोजित कराने की बात कही गई थी।

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस हाईब्रिड माॅडल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नकार दिया है। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है।

तो क्या श्रीलंका में होगा एशिया कप

इंडियंन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार श्रीलंका एशिया कप 2023 के मेजबानी करने वाले देशों में सबसे आगे नजर आ रहा है। इस मामले में मई के अंत में फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 को पाकिस्तान के बाहर आयोजित करवाने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को श्रीलंका समेत बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी समर्थन मिल चुका है। तो वहीं अब टूर्नामेंट के पाकिस्तान के बजाए श्रीलंका शिफ्ट होने के बाद एशिया कप मेजबानी की पहेली खत्म होती हुई नजर आ रही है।

हालांकि, अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साफ नहीं किया है कि वह इस मार्की टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं। लेकिन बता दें कि पीसीबी पूर्व चीफ रमीज राजा व वर्तमान चीफ नजम सेठी साफ कर चुके हैं अगर उनसे एशिया कप 2023 के मेजबानी अधिकार छीने गए, तो वह ना सिर्फ इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे, बल्कि साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी वो हिस्सा नहीं लेंगे।

close whatsapp