Asia Cup टूर्नामेंट की पांच सबसे बड़ी साझेदारी
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पांचवे विकेट के लिए 214 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 6:08 अपराह्न

एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया।
पहले मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पांचवे विकेट के लिए 214 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से ही पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की।
ऐसी ही कई साझेदारी है जो एशिया कप में खिलाड़ियों द्वारा अपनी टीम के लिए बनाई गई है और उसी के बारे में आज हम आपको बताते हैं।
5- बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद (214 रनों की साझेदारी) नेपाल के खिलाफ

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को हराया और दो अंक हासिल किए। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और बेहतरीन बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 214 रनों की साझेदारी की थी।
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम एक समय 27.5 ओवर में 127 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
हालांकि इसके बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जहां एक तरफ बाबर आजम ने 131 गेंदों में 151 रन बनाए वहीं इफ्तिखार अहमद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 71 गेंदों में 109 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी।