Asia Cup टूर्नामेंट की पांच सबसे बड़ी साझेदारी
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने पांचवे विकेट के लिए 214 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 6:08 अपराह्न
4- वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 198 रनों की साझेदारी की थी

एशिया कप 2008 के मुकाबले में भारतीय टीम को फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कराची में 100 रनों से हार मिली थी। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था।
पूल बी में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग थे। भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप किया और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हुए। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में भारत को 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था और उन्होंने गौतम गंभीर को तीसरे ओवर में ही खो दिया।
हालांकि इसके बाद सुरेश रैना क्रीज पर उतरे और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का काफी अच्छा साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी की। जहां एक तरफ वीरेंद्र सहवाग ने 95 गेंदों पर 119 रन बनाए वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना ने 69 गेंदों पर 84 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।