Asia Cup 2023: Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 250 मैच और 450 इंटरनेशनल मुकाबला
एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए 450 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 6:20 अपराह्न

एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल रोहित ने अपने वनडे क्रिकेट में 250 मैच पूरे कर लिए हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450वां मुकाबला भी पूरे किए।
रोहित इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340),सौरव गांगुली (297), अनिल कुंबले (271) एमएस धोनी (347), युवराज सिंह (275) और विराट कोहली (280) के नाम हैं।
एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए रोहित शर्मा ने 450 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
इसके अलावा एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित टीम इंडिया के लिए 450 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो वह 50 ओवर के फॉर्मेट में 249 मैचों में 242 पारियों में 48.69 की औसत से 10031 रन बना चुके हैं जिसमें 30 शतक भी शामिल हैं।
बता दें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के साथ शुरुआत करने के बाद भी इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आएं हैं। उन्होंने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ तीन अर्धशतकों के साथ जबरदस्त तरीके से फॉर्म में वापसी की। अब इसी फॉर्म की उम्मीद भारतीय टीम उनसे आगामी विश्व कप में भी करेगी, जो 5 अक्टूबर से भारत में ही खेला जाना है।
वहीं एशिया कप के फाइनल की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। दरअसल मोहम्मद सिराज के खतरनाक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। सिराज ने इस मुकाबले में छह विकेट चटकाए और उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट झटका। वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए। जिसके कारण श्रीलंकाई टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 50 रन ही बना सकी।