IND vs BAN: भारत के लिए गुड न्यूज, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले Team India में लौटा यह खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: भारत के लिए गुड न्यूज, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले Team India में लौटा यह खिलाड़ी

अय्यर के अलावा, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और तिलका वर्मा के अलावा Team India के अन्य खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में नजर आएं।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शुक्रवार (15 September) को एशिया कप का आखिरी सुपर 4 मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान पर वापसी हुई है।

बता दें अय्यर भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आएं हैं। चोट के कारण लंबे समय से अय्यर क्रिकेट से दूर थे लेकिन एशिया कप के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, पिछले मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, जिसका कारण था उनका अनफिट रहना।

श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी कर चुके हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अय्यर की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की और शतक भी लगाया। अब वहीं एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी कर चुके हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर के अलावा, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और तिलका वर्मा प्रैक्टिस सेशन में नजर आएं। बता दें गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे की देखरेख में वर्मा को रवींद्र जड़ेजा को ऑफ स्पिन गेंद डालते हुए देखा गया था। दरअसल वर्मा 2020 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे, जिसे म्हाम्ब्रे ने प्रशिक्षित किया था।

बता दें कि गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने कहा कि, हम अंडर-19 के दिनों से ही तिलक के साथ काम कर रहे हैं। मुझे लगा कि जब हम अंडर-19 (विश्व कप) के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे, तो उनके पास गेंदबाजी कौशल था जिसका हम निश्चित रूप से उपयोग कर सकते थे और इसलिए हम उनपर लगातार काम कर रहे हैं।

यहां पढ़ें: Asia Cup फिक्स लग रहा है, हर कोई सिर्फ भारत-पाकिस्तान फाइनल चाहता है: श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp