बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: न वर्ल्ड कप चैंपियंस और ना ही भारत-ऑस्ट्रेलिया कर पाए यह कमाल, श्रीलंका ने ODI क्रिकेट में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एशिया कप में खास मुकाम हासिल किया।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 10:58 पूर्वाह्न

Sri Lanka Cricket Team ने अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 31 अगस्त को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर अपने एशिया कप 2023 अभियान की विजयी शुरुआत की।
अगर मैच की बात करे तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यही उनसे चूक हो गई, क्योंकि श्रीलंका के मथीशा पथिराना (4/32) और महेश तिक्षणा (2/19) ने शाकिब अल हसन की टीम की पूरी पारी को पटरी से उतार दिया, और वे 164 रनों पर ऑलआउट हो गए।
शाकिब अल हसन ने बनाया रिकॉर्ड, लेकिन Sri Lanka Cricket Team ने जीता मैच
जिसके बाद चरित असालंका (62*) और सदीरा समरविक्रमा (54) ने अर्धशतक जड़े और बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी और कप्तान शाकिब अल हसन की बाएं-हाथ की स्पिन के खिलाफ टॉप आर्डर के लड़खड़ाने के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम को 11 ओवर शेष रहते ही पांच विकेट की जीत दिला दी।
शाकिब अल हसन (2/29) ने अब एशिया कप में 27 विकेट पूरे कर लिए हैं, और इसके साथ वह इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा 33 विकेटों के साथ टॉप पर हैं, और फिर स्पिन लीजेंड मुथैया मुरलीधरन 30 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Sri Lanka ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस बीच, श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर वनडे क्रिकेट में अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज करते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम ODI क्रिकेट में लगातार 11 मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई हैं। अब तक कोई भी अन्य टीम यह कारनामा नहीं कर पाई है।
श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। श्रीलंका ने फरवरी 2004 और दिसंबर 2013 में लगातार 10 जीत दर्ज कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 10 वनडे जीत दर्ज की हैं, और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
cricket news in hindiODIएशिया कपबांग्लादेश क्रिकेट टीममथीशा पथिरानावनडे क्रिकेटशाकिब अल हसनश्रीलंका क्रिकेट टीम
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो