Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका के कप्तानों की तुलना, कौन पड़ेगा सबसे भारी?

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका के कप्तानों की तुलना, कौन पड़ेगा सबसे भारी?

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ये चार टीमें एशिया कप 2025 के सुपर फोर स्टेज में जगह बनाने में सफल रहीं।

2. चरित असलंका: श्रीलंका

Charith Asalanka (Source: Surjeet Yadav/MB Media/Getty Images)
Charith Asalanka (Source: Surjeet Yadav/MB Media/Getty Images)

चरित असलंका ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका की टीम को शानदार तरीके से लीड किया है। हाल के मैचों में बल्ले से उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन औसत नहीं रहा, बांग्लादेश के खिलाफ 21, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 और इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 10 रन ही उनके स्कोर रहे, लेकिन उनकी कप्तानी दमदार रही।

श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर फोर में जगह बनाई। उन्होंने तीनों मैच चेस करते हुए जीते। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मैच में पहले बैटिंग करने का चैलेंज उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। 168/7 का स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम हार गई।

असलंका ने माना कि वे 10-15 रन और बना सकते थे, लेकिन वे वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं। सुपर फोर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद लंकन लायंस का अगला मुकाबला पाकिस्तान और भारत से होगा। असलंका की कप्तानी में टीम को फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp