स्लो ओवर रेट के मुद्दे को लेकर का Brad Hogg चौंकाने वाला बयान, कहा- अंपायरों को और भी ज्यादा...

स्लो ओवर रेट के मुद्दे को लेकर Brad Hogg का चौंकाने वाला बयान! कहा- अंपायरों को और भी ज्यादा…

एशेज 2023 के बाद आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड के (19 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के (10 अंका) काट लिए हैं।

Brad Hogg (Photo Source: Twitter)
Brad Hogg (Photo Source: Twitter)

Brad Hogg: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच Ashes 2023, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। लेकिन इस सीरीज के बाद World Test Championship पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को दोनों टीमों को (28 पॉइंट) मिले थे। लेकिन ICC ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने के चलते इंग्लैंड के (19 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के (10 अंक) काट लिए है। जो World Test Championship (WTC) फाइनल की रेस में अहम भूमिका निभा सकता है। अब इसी मामले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग Brad Hogg ने बड़ा बयान दिया है।

Brad Hogg ने अंपायरों को दिया यह सुझाव

स्लो ओवर रेट से बचने के लिए ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने एक सुझाव दिया है। ब्रैड हॉग का कहना है कि, अंपायरों को इससे निपटने के लिए और अधिक सख्त होने की जरूरत है। 12वां खिलाड़ी अकसर बाधा डालने का काम करता है। और इसलिए नियम को बदलने की जरूरत है। पूर्व क्रिकेटर ने एक और समाधान देते हुए कहा कि रिव्यू के दौरान सभी खिलाड़ियों को अपनी पोजिशिन पर रहना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को कुछ मिनट बर्बाद करने के बजाय खेल जल्दी से शुरू हो सकें।

ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शानदार समाधान नासिर हुसैन अंपायरों को और अधिक सख्त होना होगा। जब गेंदबाज तैयार होते हैं तो बल्लेबाज तैयार होते हैं 12वें खिलाड़ी खेल के फ्लो पर बाधा नहीं डाल सकते। DRS रिव्यू में कुछ मिनट बर्बाद हो सकते हैं इसलिए फील्डर और बल्लेबाज को अपनी स्थिति में रहना चाहिए, जब तीसरा अंपायर फैसला ले रहा होता है।’

यह भी पढ़े- England को अकेले अपने दम पर Ashes 2023 जीता सकता था यह खिलाड़ी, अब उगल रहा है टीम के लिए जहर..!

England और Australia के अंक कटने से Pakistan को हुआ फायदा

इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अंक कटने से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को फायदा हुआ है। पाकिस्तान ने हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती। 100 PCT प्रतिशत के साथ पाकिस्तान पहले पायदान पर है। वहीं भारत (India) ने हाल ही में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती, भारत 66.67 PCT प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है।

close whatsapp