द ओवल में गेंद बदलने के मामले ने पकड़ा तूल, Dukes गेंद बनाने वालों ने लिया कड़ा फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

द ओवल में गेंद बदलने के मामले ने पकड़ा तूल, Dukes गेंद बनाने वालों ने लिया कड़ा फैसला

खेल के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मार्क वुड की एक गेंद सीधे हेलमेट पर लगी थी तब गेंद को बदलने का फैसला लिया गया था।

Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)

ओवल में खेले गए एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन गेंद बदलने को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब ड्यूक गेंद के निर्माताओं ने इसकी जांच शुरू करने का फैसला किया है। बता दें, खेल के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मार्क वुड की एक गेंद सीधे हेलमेट पर लगी थी तब गेंद को बदलने का फैसला लिया गया था।

ऑन फील्ड अंपायर जोएल विल्सन और कुमार धर्मसेना ने इसके बाद इंग्लैंड को एक अलग गेंद दी गेंदबाजी करने के लिए। जैसे ही गेंद को बदला गया वैसे ही मुकाबले में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने इस मैच में 50 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से करारी शिकस्त दी।

इस विवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अंपायर के फैसले पर टिप्पणी करना सही बात नहीं है लेकिन हर मुकाबले के लिए गेंद का पहले ही चयन कर दिया जाता है और अधिकारी ही गेंद को बदल सकते हैं। ब्रिटिश क्रिकेट गेंद लिमिटेड मैन्युफैक्चर के मालिक दिलीप जजोदिया ने कहा है कि इस मामले में वो खुद भी जांच जरूर करेंगे।

न्यूज कॉर्प के मुताबिक दिलीप जजोदिया ने कहा कि, ‘मैं यह नहीं सोच सकता कि अंपायर ऐसी बड़ी गलती करेंगे। मैच रेफरी ही इन चीजों को लेकर फैसला सुनाता है। यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऐसे ही गेंद के ऊपर से गोल्ड से लिखा नाम नहीं मिट सकता। मैं खुद इस चीज को देख लूंगा क्योंकि इससे मेरा नाम भी खराब होगा।’

गेंद को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह 8 ओवर पुरानी है: उस्मान ख्वाजा

क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक उस्मान ख्वाजा ने कहा कि, ‘मैं कुमार के पास गया और उनसे कहा कि यह गेंद वो नहीं है जिससे हम लोग खेल रहे थे। आप पुरानी गेंद से एकदम नई गेंद पर चले गए हैं जो रिवर्स स्विंग होगी। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गेंद 8 ओवर पुरानी है। वो स्विंग भी हो रही थी और बदले में काफी मजबूती तरीके से लग रही थी। मैंने विल्सन से पूछा कि, ‘ हम यह गेंद अभी कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं यह बहुत ही नई है।’ उन्होंने कहा डिब्बे में और कोई गेंद नहीं थी इसलिए हमने इसका इस्तेमाल किया है।’

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर अंत हुई। इस सीरीज में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

close whatsapp