बुमराह-एंडरसन को छोड़ इस पाकिस्तानी गेंदबाज के भयंकर बड़े फैन हैं Stuart Broad, दो गेंदों में ले चुका है दो विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह-एंडरसन को छोड़ इस पाकिस्तानी गेंदबाज के भयंकर बड़े फैन हैं Stuart Broad, दो गेंदों में ले चुका है दो विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड द हंड्रेड 2023 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।

Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
Stuart Broad (Photo Source: Twitter)

Stuart Broad: Ashes 2023 के पांचवें टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास की घोषणा की थी। संन्यास को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना था कि यही उनके लिए सही समय है।

क्रिकेट के बाद अब Stuart Broad एक नए रोल में नजर आ रहे हैं। Hundred 2023 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने खेल से बहुत युवाओं को प्रेरित किया हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉड किस युवा गेंदबाज के फैन हैं?

उनके पास नेचुरल स्किल हैं- Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तानी युवा गेंदबाज Shaheen Afridi उनके पसंदीदा गेंदबाज है। शाहीन अफरीदी ने Hundred लीग में Welsh Fire के लिए डेब्यू किया। स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि शाहीन अफरीदी उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं, क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास नेचुरल स्किल है। Stuart Broad ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा, ‘शाहीन शाह अफरीदी दुनिया में मेरे पसंदीदा गेंदबाजों में से एक हैं। जब वह दौड़ते हैं तो उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी होती है।’

Stuart Broad ने आगे कहा, ‘मुझे गेंदबाजों का रन अप के दौरान एनर्जी के साथ दौड़ना पसंद है। उनके पास ऐसा नेचुरल स्किल हैं जिस तरह से गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्विंग करती है उसे देखना बहुत आनंददायक है। और उन्होंने इस साल Nottinghamshire Outlaws का प्रतिनिधित्व किया जो मेरे दिल के बहुत करीब है। वह उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं।’

यह भी पढ़े- भारत दौरे के लिए अभी से डर गए हैं Ollie Robinson, कहा- मैं तो बस खुद को जल्दी से जल्दी……

Hundred 2023 में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने दूसरे मैच में Manchester Originals के खिलाफ शाहीन ने पहली दो गेंदों में दो विकेट लिया था। वहीं फिर  Southern Brave के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया था।

close whatsapp