भारत दौरे के लिए अभी से डर गए हैं Ollie Robinson, कहा- मैं तो बस खुद को जल्दी से जल्दी...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत दौरे के लिए अभी से डर गए हैं Ollie Robinson, कहा- मैं तो बस खुद को जल्दी से जल्दी……

एशेज 2023 के तीन टेस्ट मैचों में ओली रॉबिन्सन ने 2.76 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।

Ollie Robinson (Photo Source: Twitter)
Ollie Robinson (Photo Source: Twitter)

Ollie Robinson: इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच Ashes 2023, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। लेकिन दोनों देशों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा। क्योंकि स्लो-ओवर रेट से गेंदबाजी करने के चलते दोनों टीमों के अंक काट लिए गए। इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson)  Ashes 2023 में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।

लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए, और वह अगले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। लेकिन ओली रॉबिन्सन के लिए अगले साल होने वाला भारत दौरा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। जिसे लेकर ओली रॉबिन्सन ने बड़ा बयान दिया है।

मैं बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं- ओली रॉबिन्सन

एशेज सीरीज 2023 के तीन टेस्ट मैचों में ओली रॉबिन्सन ने 2.76 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान था। जब उन्होंने 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। वहीं ओली रॉबिन्सन ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया। ओली ने 27 रन और 17 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एशेज 2023 को लेकर हाल ही में अपने कॉलम Wisden पर लिखा, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह बिल्कुल वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था। मैं पैर की चोट के साथ सीरीज में आया था और फिर हेडिंग्ले में मेरी पीठ में ऐंठन हुई। मुझे अब एक ट्रेनिंग ब्लॉक मिल गया है और मैं और भी बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं।’

यह भी पढ़े- अगस्त 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

भारत दौरे को लेकर Ollie Robinson ने कही यह बात

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल जनवरी से मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। लेकिन इस दौरे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Ollie Robinson की मुश्किलें चरम सीमा पर है। आपको बता दें पिछले साल देश से बाहर ओली रॉबिन्सन ने मात्र तीन टेस्ट मैच पाकिस्तान में खेले थे। जिसके चलते आगामी भारत दौरा ओली रॉबिन्सन के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है।

भारत दौरे को लेकर बात करते हुए Ollie Robinson ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह सीरीज मेरे स्किल और मेरे बॉडी के बारे में एक और अच्छी सीख रही है और मुझे लगता है कि भारत में और भी ज्यादा कठिन टेस्ट होने वाला है। यह उस सीरीज के लिए यथासंभव फिट और तैयार होने के बारे में हैं। मैं बस खुद को बेहतर बनाना चाहता हूं और अब और तब के बीच सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं।’

close whatsapp