Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने जीत के साथ की शुरुआत, हांगकांग को 94 रनों से हराया
अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी के बाद, गेंदबाजी में किया कमाल का प्रदर्शन
अद्यतन - Sep 10, 2025 12:07 am

Asia Cup 2025: जारी एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 94 रनों से जीत हासिल कर, टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 189 रनों का लक्ष्य हांगकांग के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन, हांगकांग 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 94 रन ही बना पाई।
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए। हालांकि, मुकाबले में अफगान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
टीम के 26 रनों पर 2 विकेट गिर गए, लेकिन सलामी बल्लेबाज सेदीकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में 6 चौके व 3 छक्कों की मदद से 73* रनों की नाबाद पारी खेली, तो अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 गेंदों में 2 चौके व 5 छक्कों की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की।
तो वहीं, हांगकांग की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो आयुष शुक्ला व किचिंत शाह को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अतीक इकबाल व एहसान खान को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब हांगकांग अफगानिस्तान से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो अफगान टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी। टीम के लिए मुकाबले में बाबर हयात 39 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर तेज गेंदबाजों से। फजलहक फारूकी ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, तो गुलबदीन नायब को 2 विकेट मिले। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान व नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।
RESULT | AFGHANISTAN WON BY 94 RUNS 🚨#AfghanAtalan were clinical with both bat and ball as they went past Hong Kong by 94 runs to start their run at the #AsiaCup2025 on a winning note. 👏#AFGvHK | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/iKi8J4G6vG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2025