Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 22- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: IPL/BCCI/X)
Photo Source: IPL/BCCI/X)

1) IPL 2024: GT के स्पिनर्स ने चंडीगढ़ में की जबरदस्त गेंदबाजी, PBKS का बल्लेबाजी लाइन पूरी तरह से हुआ पस्त

आज यानी 21 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2024 के बेहतरीन मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और इसी वजह से मेजबान को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की ओर से टीम के स्पिनर्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs GT, मैच-37 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हराया। वहीं मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। RCB के खिलाफ जीत के बाद एक पायदान की छलांग लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs GT, मैच-37 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल के दिन दो बड़े शानदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) No ball और Legal delivery..? इरफान पठान ने विराट कोहली के विवादित नो बॉल आउट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में RCB की सातवीं हार है, टीम प्लेऑफ की रेस से अब लगभग बाहर हो चुकी है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में KKR vs RCB के बीच खेला गया यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के विवादित नो बॉल आउट होने के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: मैच नया, लेकिन RCB की कहानी वही पुरानी, एक बार फिर KKR के खिलाफ हारी बेंगलुरु

IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 1 रन से अपने नाम किया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बना दिए। जवाब में आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 221 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) KKR vs RCB: मैच के बाद अपने dismissal को लेकर विराट कोहली ने अंपायर से फिर की तीखी बहस…! देखें वीडियो

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में RCB बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विवादित अंदाज में आउट हुए। KKR के खिलाफ विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, 6 गेंदों में वह 18 रन बना चुके थे। लेकिन सातवीं गेंद उनके लिए काल साबित हुई और वो आउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

7) “छाती ठोक कर बोलता हूं कोहली आउट…” विराट कोहली को OUT देने का फैसला सही था या नहीं? नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बोल्ड बयान

KKR vs RCB मैच के दौरान विराट कोहली को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक में बातें शुरू हो गई। सब अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। लेकिन जब नवजोत सिंह सिद्धू हिन्दी कमेंट्री करने आए तो उनसे भी कोहली के विकेट पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया। इसपर उन्होंने बड़ा बोल्ड बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) “उस दिन उन्होंने हेलमेट पटक दिया था”- एमएस धोनी के गुस्से को लेकर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने शांत और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, यही वजह है कि फैंस ने उन्हें कैप्टन कूल का दर्जा दिया है। इसी बीच एमएस धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने उस मौके को याद किया जब धोनी ने गुस्से में अपना आपा खो दिया था, एमएस का वो अवतार पहले कभी किसी ने भी नहीं देखा था। (पढ़ें पूरी खबर)

9) खुद का Female Version देख हैरान हुए ईशान किशन, कर दिया अपना ही नामकरण

युवा बल्लेबाज ईशान किशन IPL 2024 शुरू होने से पहले काफी ज्यादा विवादों में थे, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने अपना पूरा फोकस IPL में रखा और MI टीम के लिए वो विकेट के आगे से और विकेट के पीछे से कड़ी मेहनत कर रहे हैं । इस बीच ईशान से जुड़ा एक पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp