Asia Cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी पर मोहसिन नकवी का गोलमोल जवाब, बढ़ी अटकलें

Asia Cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी पर मोहसिन नकवी का गोलमोल जवाब, बढ़ी अटकलें

लगातार दूसरी बार मीडिया से दूरी बनाकर पाकिस्तान टीम ने खड़े किए सवाल

Mohsin Naqvi (Image Credit - Twitter X)
Mohsin Naqvi (Image Credit – Twitter X)

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार मीडिया से दूरी बनाती नजर आई। भारत के खिलाफ सुपर-फोर मुकाबले से पहले होने वाली प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को टीम ने रद्द कर दिया। इससे पहले, ग्रुप-स्टेज में मेजबान यूएई के खिलाफ मैच से पहले भी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी। बार-बार मीडिया से दूरी बनाए रखना अब चर्चा और अटकलों का अब मुख्य विषय बन चुका है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का टालमटोल भरा जवाब

शनिवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में पाकिस्तान की नेट प्रैक्टिस के बाद पत्रकारों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से इस मामले में सवाल किया। नकवी ने सीधे तौर पर कोई स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया और मुस्कुराते हुए केवल इतना कहा, जल्द ही बात करेंगे, जिससे चर्चा और तेज हो गई।

पाकिस्तान ने 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रद्द कर दी थी। उस समय अटकलें थी कि पीसीबी और आईसीसी के बीच भारत-पाकिस्तान नो-हैंडशेक विवाद के कारण टीम टूर्नामेंट से हट सकती है।

आईसीसी पहले ही पाकिस्तान की उस मांग को ठुकरा चुका है, जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्राॅफ्ट को हटाने की अपील की गई थी। आईसीसी ने कहा कि पाइक्राॅफ्ट ने खिलाड़ियों को टॉस से पहले हाथ न मिलाने की सलाह देकर कोई नियम तोड़ा नहीं।

इसके अलावा, आईसीसी ने पाकिस्तान की उस कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई, जिसमें कप्तान, कोच, टीम मैनेजर और टीम की बैठक का वीडियो रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया गया। यह (PMOA) प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया।

शनिवार को नकवी टीम के ट्रेनिंग सत्र में मौजूद रहे और खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। इसके बाद उन्हें मुख्य कोच माइक हेसन के साथ गहन चर्चा करते भी देखा गया। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में भारत से है। ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को मिली एकमात्र हार भी भारत के खिलाफ ही हुई थी, जब उन्हें सात विकेट और 25 गेंद शेष रहते मैच हारना पड़ा। टीम की यह रणनीति और मीडिया से दूरी अब सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।

close whatsapp