Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर, जीत के साथ की एशिया कप में शुरुआत
श्रीलंका ने गेंदबाजी में किया कमाल का प्रदर्शन
अद्यतन - Sep 13, 2025 11:45 pm

यूएई में जारी एशिया कप 2025 में आज 13 सितंबर, शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पांचवां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने कमाल की गेंदबाजी और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है।
पहले तो कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने बांग्लादेश को सिर्फ 139 रनों पर रोक दिया और उसके बाद इस टारगेट को 14.4 ओवरों में सिर्फ चार विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 50 रनों की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, एशिया कप के 5वें मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए, तो 11 रनों के स्कोर तक बांग्लादेश के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद 10वें में जब कप्तान लिटन दास 28 रन बनाकर आउट हुए तो टीम का स्कोर 53 रनों पर पांच विकेट हो गया।
लेकिन अंत में बांग्लादेश के लिए जाकेर अली ने 41* और शमिम हुसैन ने 42* रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। दूसरी ओर, श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा को 2 और नुवान तुषारा व दुशमांता चमीरा को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब श्रीलंका बांग्लादेश से मिले 140 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 14.4 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 50 रनों की पारी खेली, तो कामिल मिसारा 46* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन को 2 और मुस्तफिजुर रहमान व तंजिम हसन साकिब को एक-एक विकेट मिला।
Sri Lanka are up & running on the points table! ✌️
A brilliant day at the office for 🇱🇰 who dominated proceedings, never letting their opponents in the game with bat or ball.#BANvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/IypekPciRm
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 13, 2025