Asia Cup 2025: Super 4, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: Super 4, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान 2025 एशिया कप के 15वें मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा।

Asia Cup 2025: Super 4, PAK vs SL (image via X)
Asia Cup 2025: Super 4, PAK vs SL (image via X)

पाकिस्तान 23 सितंबर, मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 2025 एशिया कप के 15वें मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा।

सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम एशिया कप में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से दूसरी बार हारने के बाद आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही होगी। सुपर फोर में यह उनका पहला मैच था। पाकिस्तानी टीम मंगलवार को जीत हासिल कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर का पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चार विकेट से यह मैच हारने के बाद श्रीलंका 169 रन का लक्ष्य भी डिफेंड नहीं कर पाया।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज के सभी तीन मैच जीते थे। अगर एक और मैच हार गए तो श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच डिटेल्स

मैच पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, सुपर फोर, मैच 15, एशिया कप 2025
स्थान शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
तारीख और समय मंगलवार, 23 सितंबर, रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार)
लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनीलिव, फैनकोड और यूपटीवी (ऐप और वेबसाइट)

पिच रिपोर्ट

2025 एशिया कप में अब तक अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सात मैच खेले जा चुके हैं। पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 165 है। सात में से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। मंगलवार को गेंदबाजों के दबदबे की उम्मीद है। मिडिल ओवर में विकेट बचाकर रखना टीमों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

हेड टू हेड

खेले गए मैच 23
पाकिस्तान 13 जीत
श्रीलंका 10 जीत
कोई नतीजा नहीं 0
मैच टाई 0
पहला मैच 17 सितंबर, 2007
पिछला मैच 11 सितंबर, 2022

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ, अबरार अहमद।

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुशल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, दुश्मांता चमीरा, नुवान थुसारा।

close whatsapp