Asia Cup 2025: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 169 रनों का लक्ष्य

Asia Cup 2025: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 169 रनों का लक्ष्य

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने खेली 37 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी

IND vs BAN (Image Credit- Twitter X)
IND vs BAN (Image Credit- Twitter X)

एशिया कप 2025 का 16वां मैच आज 24 सितंबर, बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है। मुकाबले में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली।

भारत बनाम बांग्लादेश, पहली पारी का हाल

मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो टीम इंडिया ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन बनाए।

हालांकि, 8 रनों के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा का कैच तंजिम हसन साकिब की गेंद पर कप्तान व विकेटकीपक जकेर अली ने छोड़ दिया और इसके बाद अभिषेक ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 37 गेंदों में 6 छक्के व 5 चौकों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेल दी। इसके अलावा शुभमन गिल ने 29 और हार्दिक पांड्या ने 38 रनों को योगदान दिया। लेकिन शिवम दुबे 2 और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन ही बना सके।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो रिशाद हुसैन को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। इसके अलावा तंजिम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान व मोहम्मद शैफुद्दीन को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या बांग्लादेश भारत से मिले इस टारगेट का पीछा कर पाती है या नहीं?

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश – सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकेर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

close whatsapp