Asia Cup : जब 2018 संस्करण में रोहित-धवन ने मचाया था धमाल! पाकिस्तानी गेंदबाजों को रुला दिए थे खून के आंसू - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup : जब 2018 संस्करण में रोहित-धवन ने मचाया था धमाल! पाकिस्तानी गेंदबाजों को रुला दिए थे खून के आंसू

एशिया कप का 2023 संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

Rohit Sharma & Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma & Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप का 2023 संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो इस बार हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसके अनुसार 4 मुकाबले पाकिस्तान में, जबकि शेष मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का 16वां संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि पिछला संस्करण 2022 में यूएई में टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था, जहां श्रींलका ने खिताब जीता था।

छह टीमें एशिया कप 2023 में हिस्सा लेंगी। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा। वह ग्रुप में ए में भारत और पाकिस्तान के साथ है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। लीग स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और यहां से टॉप-2 फाइनल खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, जो 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अगर दोनों टीमें सुपर-4 में क्वालीफाई करती है तो एक बार फिर इनका आमना-सामना होगा। वहीं फाइनल में भी भारत-पाक का मुकाबला हो सकता है। बहरहाल पिछले कुछ सालों में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा ही शानदार खेल 2018 संस्करण में भारत ने दिखाया था,  जब उसने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया था।

रोहित-धवन ने की थी 210 रनों की साझेदारी

मुकाबले में भारत की शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन ही बना सकी थी। जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने लाजवाब गेंदबाजी की थी और तीनों ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे अधिक 78 रन और सरफराज अहमद ने 44 रन बनाए थे।

इसके जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी करते हुए मैच एकतरफा कर दिया। यह साझेदारी तब टूटी, जब धवन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। वह 14 चौके और दो छक्के की मदद से 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंत में कप्तान रोहित शर्मा नाबाद लौटे।

उन्होंने सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। भारत ने 39.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आपको बता दें कि रोहित-धवन की साझेदारी एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- इस उम्र में भी दिनेश कार्तिक कर रहे हैं कड़ी मेहनत, लेकिन अब नहीं है कोई भी फायदा

close whatsapp