Asia Cup: भारत ने आठवीं बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया, जाने बाकी टीमों ने कितनी बार जीता यह टूर्नामेंट? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup: भारत ने आठवीं बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया, जाने बाकी टीमों ने कितनी बार जीता यह टूर्नामेंट?

भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी को 8वीं बार अपने नाम किया।

Asia Cup Winner List (Pic Source-Twitter)
Asia Cup Winner List (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किया जिसकी वजह से श्रीलंका टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता। इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी को 8वीं बार अपने नाम किया। उन्होंने सात बार इस ट्रॉफी को वनडे प्रारूप में जीता जबकि एक बार टी-20 प्रारूप में।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिन्होंने एशिया कप की ट्रॉफी को छह बार अपने नाम किया है। आज हम आपको बताते हैं 1984 से 2023 तक एशिया कप की विजेता टीमों के बारे में।

यह रही लिस्ट:

1984- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका को फाइनल में दी थी मात।

1986- श्रीलंका ने अपने घर में मेजबानी करते हुए पाकिस्तान को फाइनल में हराया था।

1988- बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था।

1990/91- इस टूर्नामेंट की भी मेजबानी बांग्लादेश ने की थी और भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

1995- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात में फाइनल में श्रीलंका को दी थी शिकस्त।

1997- श्रीलंका ने अपने घर में इस सीजन की मेजबानी करते हुए भारत को फाइनल में हराया था।

2000- यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

2004- श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और उन्होंने अपने घर में फाइनल में भारत को मात दी थी।

2008- यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था और फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया था।

2010- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में दी थी मात। यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया था।

2012- इस संस्करण का एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया था और फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था।

2014- श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में दी थी मात। इस संस्करण की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी।

2018- संयुक्त अरब अमीरात में इस सीजन का एशिया कप खेला गया था जिसमें फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था।

2022- श्रीलंका ने पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इस सीजन के फाइनल में दी मात

2023- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में दी मात (मेजबानी- पाकिस्तान/श्रीलंका)

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी