Asian Games 2023: पहले ओवर में 5 विकेट, फिर 15 रन पर पूरी मंगोलिया टीम लौटी पवेलियन, इंडोनेशिया ने दर्ज की शानदार जीत
एशियन गेम्स 2023 में इंडोनेशिया ने मंगोलिया टीम के खिलाफ 172 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 5:10 अपराह्न

Asian Games 2023: IDNW vs MGLW: एशियन गेम्स (Asia Games) 2023 की शुरूआत हो चुकी है एशियन गेम्स महिला क्रिकेट में पहला मुकाबला मंगोलिया महिला टीम और इंडोनेशिया (Indonesia) महिला टीम के बीच 19 सितंबर को खेला गया। मंगोलिया (Mongolia) महिला टीम की कप्तान Tsendsuren Ariuntsetseg ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
इंडोनेशिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बोर्ड पर लगाए थे। मंगोलिया महिला टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंडोनेशिया ने 172 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
Asian Games: Ni Luh Dewi के दम पर इंडोनेशिया ने बोर्ड पर खड़ा किया था बड़ा टोटल
Asian Games, मंगोलिया टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडोनेशिया को शानदार शुरूआत मिली। NPAN Sakarini और Ni Luh Dewi के बीच पहले विकेट के लिए 106 रनों की शानदार साझेदारी हुई। NPAN Sakarini ने 31 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। वहीं Ni Luh Dewi ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली।
वहीं Maria Corazon (22 रन) और Kisi Kasse की (18 रन) की नाबाद पारी के बल पर टीम ने 187 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं मंगोलिया महिला टीम के गेंदबाजों की बात करें तो Mendbayaar Enkhzul, Battsetseg Namuunzul, Jargalsaikhan Erdenesuvd और Gansuk Anujin के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
यह भी पढ़े- सितंबर 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
10 ओवरों के अंदर 15 रनों पर ऑलआउट हुई मंगोलिया की टीम
इंडोनेशिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में 8 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। Bat Amgalan (शून्य), Enkhbold Khaliunaa (शून्य), Tsendsuren Ariuntsetseg (शून्य), Batjargal Ichinkhrroloo (5 रन पर रनआउट), और Jargalsaikhan Erdenesuvd (1 रन) पर पवेलियन लौट गई थी।
Asian Games में इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में मंगोलिया महिला टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाई और टीम ने 10 ओवरों में 15 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर पर नहीं पहुंच पाया। मंगोलिया टीम के 11 में से 7 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे हैं। Andriani Andriani ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 8 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं Rahmawati Pangestuti और Ni Luh Dewi के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।