भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
Asian Games 2023: जाने कौन-कौन सी टीम ले रही इसमें हिस्सा और कहां देख पाएंगे आप इसके मुकाबले
कुल 15 टीमें चीन के Hangzhou में इस शानदार टूर्नामेंट के मुकाबले आपस में खेलेंगी।
अद्यतन - Sep 21, 2023 1:22 pm

एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है और गोल्ड मेडल के मुकाबले 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे। यह पुरुष क्रिकेट इवेंट का शेड्यूल है। कुल 15 टीमें चीन के Hangzhou में इस शानदार टूर्नामेंट के मुकाबले आपस में खेलेंगी। वहीं महिला क्रिकेट के मैच 19 सितंबर से 25 सितंबर तक 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे।
तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एशियन गेम्स 2010 और 2014 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था लेकिन 2018 में यह खेल इस टूर्नामेंट से अनुपस्थित था। हालांकि अब आगामी संस्करण में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है।
ICC रैंकिंग के मुताबिक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं और बाकी 11 टीमों को ग्रुप स्टेज मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और बाकी के 4 जगहों को अपने नाम करना होगा। इसके बाद 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल के मैच खेले जाएंगे। बाकी 11 टीम में अफगानिस्तान, मंगोलिया, कंबोडिया, जापान, नेपाल, हांगकांग, चीन, सिंगापुर थाईलैंड, मलेशिया, मालदीव्स और बहरीन है। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की विजेता टीमें सीधा क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी।
वहीं महिला टीमों में बात की जाए तो भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है।
भारतीय टीम ने एशियन गेम्स के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है और इसीलिए मेजबान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भेजेंगे। इमर्जिंग पुरुष एशिया कप 2023 में भी इन टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था।
भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपने खेमे का ऐलान कर दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रिंकू सिंह,शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और कई क्वालिटी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इन सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
एशियन गेम्स 2023 पुरुष क्वालीफाइंग ग्रुप
ग्रुप A: अफगानिस्तान, मंगोलिया
ग्रुप B: कंबोडिया, जापान, नेपाल
ग्रुप C: हांगकांग, चीन, सिंगापुर, थाईलैंड
ग्रुप D: मलेशिया, बहरीन, मालदीव्स
एशियन गेम्स 2023 महिला क्वालीफाइंग ग्रुप
ग्रुप A: इंडोनेशिया, मंगोलिया
ग्रुप B: हांगकांग, चीन, मलेशिया
एशियन गेम्स 2023 ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीम डिटेल:
एशियन गेम्स 2023 के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल में देखे जा सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीम सोनीलिव में उपलब्ध होगी।
यह रही टीमें:
इंडिया पुरुष टीम:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
पाकिस्तान पुरुष टीम:
कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उपकप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सूफियान मुकीम, उस्मान कादिर।
Non Travelling Reserve: अब्दुल वाहिद बांगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाजी और मुबासिर खान
श्रीलंका पुरुष टीम:
लसिथ क्रोसपुले, शेवोन डेनियल, अशेन बंडारा, साहन अराचीगे (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), रविंदु फर्नांडो, रानीथा लियानाराच्ची, नुवानीडु फर्नांडो, सचिता जयतिलके, विजयकांत वियास्कांत, निमेश विमुक्ति, लाहिरू समरकून, नुवान तुषारा, इसिथा विजेसुंदरा।
बांग्लादेश पुरुष टीम:
सैफ हसन (कप्तान), जेकर अली, यासिर अली, मृत्युंजय चौधरी, परवेज हुसैन इमोन, जाकिर हसन, रकीबुल हसन, मोसादेक हुसैन, रिशद हुसैन, शहादत हुसैन, तनवीर इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, सुमोन खान, रिपन मोंडोल, तंजीम हसन साकिब।
नेपाल पुरुष टीम:
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, संदीप जोरा, बिनोद भंडारी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिबेक यादव, गुलशन झा, करण केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, प्रतीश जीसी, ललित राजबंशी, अविनाश बोहरा।
जापान पुरुष टीम:
केंडेल काडोवाकी फ्लेमिंग (कप्तान), रेयान ड्रेक, काजुमा काटो स्टैफोर्ड, शोगो किमुरा, कोहेई कुबोटा, वतारू मियाउची, रियो सकुरानो-थॉमस, अलेक्जेंडर शिराई-पटमोर, डेक्लान सुजुकी-मैककॉम्ब, मुनीब सिद्दीकी मियां, त्सुयोशी ताकादा, इब्राहिम ताकाहाशी, माकोतो तानियामा, एशले थुरगेट, लाचलान यामामोटो-लेक।
रिजर्व: केंटो ओटा-डोबेल, मार्कस थुरगेट, जून यामाशिता
सिंगापुर पुरुष टीम:
नवीन परम, अब्दुल रहमान भदेलिया, आर्यमन उचिल, ईशान पॉल सावने, अहान आचर, रजा गजनवी (कप्तान), चेतन सूर्यवंशी, जनक प्रकाश, अवि दीक्षित, अनंत कृष्णा, अनीष परम, विनोथ भास्करन, रोहन रंगराजन, राउल शर्मा, सचिन बनमाली, दक्ष टी, अर्जुन मुर्तेजा, हर्ष वेंकट, अद्वैत भार्गव, कबीर बेरलिया, थिलिपन ओमादुरई, ग्लेन एम।
हांगकांग पुरुष टीम:
निजाकत खान (कप्तान), आदिल महमूद, अकबर खान, अनस खान, आयुष शुक्ला, बाबर हयात, ईशान खान, हामिद खान, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद हसन खान, मुहम्मद खान, नसरुल्ला राणा, नियाज अली, शाहिद वासिफ, शिव माथुर।
मलेशिया पुरुष टीम:
राउल शर्मा, ईशान पॉल सावनी, अमन देसाई, अब्दुल रहमान भदेलिया, उचिल आर्यमन सुनील, जनक प्रकाश, रोहन रंगराजन, अवि दीक्षित, अहान गोपीनाथ आचर, नवीन माइकल एस परम, रेजा गजनवी, अनीश एडवर्ड परम, अर्जुन मुतरेजा, सूर्यवंशी चेतन रामचंद्र
बाकी टीमों ने अपने खेमे की घोषणा नहीं की है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो