अगर भारत ने फाइनल में किया क्वालीफाई तब ही हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स 2023 में ले सकती है भाग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर भारत ने फाइनल में किया क्वालीफाई तब ही हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स 2023 में ले सकती है भाग

महिला कॉन्पिटिशन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है जबकि पुरुष इवेंट्स 28 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसका फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आगामी एशियन गेम्स में तभी भाग ले सकेंगी अगर भारत 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगा।

1 जून के बाद की ICC टी-20 रैंकिंग के मुताबिक टॉप की चार पुरुष और महिला इवेंट्स की टीमों को सीधा एंट्री मिल जाएगी। यह चार टीमें है भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश। बता दें, सभी मुकाबले आधिकारिक टी-20 स्टेटस के तहत ही खेले जाएंगे।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में उनका व्यवहार काफी निराशाजनक था और इसी वजह से आईसीसी के तहत उन्हें 4 डिमैरिट अंक मिले और साथ ही उन पर दो मुकाबलों का बैन लगा दिया गया। हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान गलत अंपायरिंग का शिकार होने की वजह से गुस्से में अपना बल्ला स्टंप्स पर दे मारा था, जबकि मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने इस मैच में अंपायरिंग की भी जमकर आलोचना की।

महिला कॉन्पिटिशन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है

बता दें, भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। ICC टी-20 रैंकिंग के हिसाब से उन्हें सीधा क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिल चुकी है। पुरुष इवेंट में कुल 18 टीमें है जबकि महिला इवेंट में कुल 14 टीमें।

महिला कॉन्पिटिशन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है जबकि पुरुष इवेंट्स 28 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसका फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत के अमदाबाद में हो रही है।

हांगझोउ में पुरुष और महिला इवेंट्स को मिलाकर कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे। 14 मैच महिला इवेंट्स में होंगे जबकि 18 इवेंट्स में। तमाम लोग एशियन गेम्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कमी जरूर खलेगी। अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं?

close whatsapp