भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
फिटनेस किस चिड़िया का नाम होता है, कप्तान रोहित शर्मा को धोनी से सीखना चाहिए अब
धोनी का फिर से वायरल हुए एक नया वीडियो।
अद्यतन - Aug 27, 2023 5:49 pm

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी Troll होते आए हैं, वहीं जब भी वो कोई GYM वाला वीडियो पोस्ट करते हैं तो फैन्स उनकी चुटकी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में अब फिटनेस को लेकर हिटमैन को अपने पूर्व कप्तान यानी की धोनी से सीख लेनी चाहिए।
हाल ही में पास किया है YO-YO टेस्ट
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्पेशल कैंप चल रहा है, जहां सभी खिलाड़ियों का YO-YO टेस्ट भी हुआ था। वहीं इस टेस्ट को कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों ने पास कर लिया है, विराट ने तो अपने टेस्ट का स्कोर इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट कर दिया था। जिसके लिए उन्हें बाद में बोर्ड से फटकार भी पड़ी थी।
धोनी की फिटनेस देख रोहित को सीख लेनी चाहिए
*टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का फिर से वायरल हुए एक नया वीडियो।
*जहां इस नए वायरल वीडियो में माही की फिटनेस हैं देखने लायक।
*किसी 20 साल के खिलाड़ी की तरह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं धोनी।
*साथ ही पहले से काफी ज्यादा फिट बॉडी नजर आ रही है CSK के कप्तान की।
धोनी के इस वीडियो को जरूर देखेंगे रोहित शर्मा
रोज वायरल हो रहे हैं माही के नए-नए वीडियो
दूसरी ओर IPL 2023 खत्म होने के बाद से धोनी के हर दिन वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी प्यार दे रहे हैं। किसी वीडियो में वो फैन को CSK की जर्सी पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ जाते हैं, तो किसी वीडियो में वो केक खाते हुए दिख जाते हैं। साथ ही इन दिनों माही रांची की सड़कों पर अपनी सभी सुपर बाइक्स और कार चला रहे हैं, ऐसे में कई बार फैन्स उनका पीछा करना शुरू कर देते हैं। वैसे धोनी अब क्रिकेट के मैदान पर IPL 2024 के दौरान ही नजर आएंगे और ये उनका आखिरी IPL भी हो सकता है।
नए लुक में नजर आए हैं धोनी
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो