युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर दिया यह बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर दिया यह बड़ा बयान

युवराज सिंह की नजर में कोहली मौजूदा समय में सबसे अनुशासित खिलाड़ी हैं।

Virat Kohli and Yuvraj Singh of India. (Photo by Clive Rose/Getty Images)
Virat Kohli and Yuvraj Singh of India. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर लगातार क्रिकेट में चर्चा देखी जा सकती है। भारतीय टीम में उनकी अभी तक की जर्नी किसी रोमांंच से कम नहीं रही है। कोहली जिस जुनून के साथ मैदान में खेलनेे उतरते उससे विपक्षी टीमों के गेंदबाजों पर एक अलग तरह का दबाव देखने को मिलता है। हालांकि विराट कोहली के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं था।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने विराट कोहली के करियर को लेकर कहा कि उनके अंडर-19 टीम की कप्तानी करने के साथ वर्ल्ड कप जिताने और उसके बाद सिर्फ 22 साल की उम्र में साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के बाद से उन्होंने अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया था।

कोहली लगातार शानदार पारी खेलने के साथ खुद को एक बेहतर खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करते जा रहे थे। वहीं युवराज ने कोहली को लेकर कहा कि वह अपने करियर में खुद को काफी पहले ही एक महान खिलाड़ी के तौर पर स्थापित कर चुके हैं।

युवराज सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह काफी रन बना रहा था और फिर उसे कप्तान बना दिया गया। कई बार ऐसा होता है कि कप्तान बनने के बाद आप थोड़ा दबाव में आ जाते हैं, लेकिन कोहली कप्तान बने तो वह और भी बेहतर प्रदर्शन करने लगे।

30 साल की उम्र तक कोहली ने काफी कुछ हासिल कर लिया। लोग लीजेंड तब बनते हैं, जब वह रिटायर होते हैं, लेकिन वह पहले ही लीजेंड बन चुका है। उसको क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ते देखना काफी शानदार अनुभव है। उम्मीद करता हूं कि वह और ऊंचाई पर पहुंचेगा, क्योंकि उसके पास अभी काफी समय है।

युवराज सिंह ने कोहली  के अनुशासन की सराहना की

इस बात में किसी तरह का संदेह नहीं किया जा सकता कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेल में पिछले 10 सालों जो निरंतरता देखने को मिली है वह उनकी फिटनेस और अनुशासन की वजह से है। युवराज सिंह ने कोहली के करियर के इस पहलू पर भी बात करते हुए कहा कि मैंने उसे अपने सामने बढ़ते और ट्रेन होते देखा है। वह शायद सबसे ज्यादा मेहनती खिलाड़ी है। कोहली अपने खाने-पीने को लेकर बहुत ज्यादा अनुशासित है साथ में अपनी ट्रेनिंग को लेकर भी विशेष ध्यान रखता है।

close whatsapp