Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Babar Azam, Bishan Singh Bedi and Ibrahim Zadran. (Image Source: Getty Images/X)
Babar Azam, Bishan Singh Bedi and Ibrahim Zadran. (Image Source: Getty Images/X)

1. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में किया बड़ा उलटफेर, वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। यह अफगान टीम की ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में हराया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध छेड़ना चाहते हैं क्या इब्राहिम जादरान?

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी 87 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) पुरस्कार जीतने के बाद एक बड़ा बयान दिया। इब्राहिम जादरान ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार उन अफगानों को समर्पित किया है, जिन्हें पाकिस्तान से निकाल दिया गया था।

3. नहीं रहे भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी पिछले दो साल से बीमार थे और करीब एक महीने पहले उनके घुटने सहित कई सर्जरी हुई थी। बेदी महान बाएं-हाथ के स्पिनरों में से एक थे, जिन्होंने 1967 -1979 तक 67 टेस्ट और दस ODI मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

4. वर्ल्ड कप 2023 में लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने बाबर आजम को दी अहम सलाह

गौतम गंभीर ने कहा अगर बाबर आजम चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आक्रामक क्रिकेट खेले तो उन्हें आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना होगा। अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाबर आजम को खुलकर खेलना होगा, उसे आउट-ऑफ-द-बॉक्स क्रिकेट खेलना होगा और यहां तक कि अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आउट-ऑफ-द-बॉक्स कप्तानी भी करनी होगी।

5. इरफान पठान का ये दिल जीत लेना वाला वीडियो देख आप भी कहेंगे- क्या बात, क्या बात

ICC Cricket World Cup 2023 में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है। इस जीत के बाद पूरे अफगानिस्तान टीम में जश्न का माहौल है। वहीं अफगानी समर्थक भी खुशी से झूम रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी Mickey Arthur से नहीं हुई बर्दाश्त, सीधे चले गए ड्रेसिंग रूम

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच चेन्नई में 23 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ा ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। मैच में जिस तरह की गेंदबाजी पाक गेंदबाजों द्वारा गेंदबाजी की गई, उससे टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) काफी ज्यादा निराश दिखे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. World Cup 2023 में अपनी फील्डिंग का दम दिखा कर अब तक इन खिलाड़ियों ने जीता है ‘Best Fielder’ का मेडल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत खेला जा रहा है। भारत ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया 5 जीत और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। हर मैच के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर का मेडल मैदान में अपना फुर्तीला अंदाज दिखाने वाले खिलाड़ी को देते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी पर Disney+ Hotstar को मिली रिकाॅर्ड व्यूअरशिप, पढ़ें पूरी खबर

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। तो वहीं मंगलवार 22 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की विराट पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार पांचवी जीत है। तो वहीं कमाल के प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली के साथ पूरी टीम इंडिया को जाता है। साथ ही टीम इंडिया के इस कमाल के प्रदर्शन का फायदा ब्राॅडकास्ट डिज्नी प्लस हाॅटस्टार (Disney+ Hotstar) को भी पहुंचा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023: क्या इंग्लैंड ने कर दी बड़ी भूल…? चोटिल रीस टॉपली की जगह स्क्वॉड में Brydon Carse की हुई एंट्री

भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए इस वक्त कुछ भी चीजें सही नहीं चल रही है। इंग्लैंड को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोट के कारण जारी World Cup 2023 से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद ECB ने रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. World Cup 2023: ‘पांड्या के आने के बाद भी शमी को टीम में होना चाहिए’- हरभजन सिंह का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को देखने के बाद बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह का मानना ​​है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टीम में लौटने के बाद भी भारत को अपनी अंतिम प्लेइंग XI में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को टीम में बनाए रखना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए