मोहम्मद शमी हरभजन सिंह

World Cup 2023: ‘पांड्या के आने के बाद भी शमी को टीम में होना चाहिए’- हरभजन सिंह का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।

Mohammed Shami & Harbhajan Singh Photo Source: Getty Images)
Mohammed Shami & Harbhajan Singh Photo Source: Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच 22 सितंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। 20 साल के बाद पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड को ICC टूर्नामेंट में हराया। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज विराट कोहली का था। मोहम्मद शमी ने जहां इस मैच में गेंद के साथ पांच विकेट हॉल लिया वहीं विराट ने शानदार 95 रनों की पारी खेली।

इस मैच में जिस तरह से शमी ने गेंद के साथ प्रदर्शन किया वो काफी शानदार था। उनके इस परफॉरमेंस को देखने के बाद हर किसी का यही मानना है कि शमी को अब आने वाले हर एक मुकाबले में खेलना चाहिए। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने शमी की शानदार गेंदबाजी को देखने के बाद बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद शमी को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह का मानना ​​है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टीम में लौटने के बाद भी भारत को अपनी अंतिम प्लेइंग XI में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को बरकरार रखना चाहिए।

स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, हरभजन से शमी को लेकर कुछ सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि, पहले चार मैचों के लिए नहीं चुने जाने के बाद शमी के स्पेल को लेकर उनकी क्या राय है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि, वह एक कंप्यूटर है। वह जानता है कि गेंद को कहां पिच करना है। उसने यह काम साल दर साल किया है। वह बेहद मेहनती और अच्छे खिलाड़ी है। मैं सोचता हूं कि आप उसे कैसे बाहर रख सकते हैं।”

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि, “अगर आपको एक खिलाड़ी को दो ओवर और थोड़ी बल्लेबाजी के लिए रखना है, तो मुझे लगता है कि यह सही टीम नहीं है। आज जो टीम खेली वह सही थी। जब हार्दिक पांड्या वापस आएंगे, तो वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन शमी को नंबर 8 पर होना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी की पीवी सिंधु ने की जमकर प्रशंसा

close whatsapp