Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

LPL, Team India and New Zealand. (Image Source: Twitter)
LPL, Team India and New Zealand. (Image Source: Twitter)

1. गायकवाड़, रिंकू और कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को T20I सीरीज में जीत दिलाई

रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और रिंकू सिंह की 21 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी के बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे T20I मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों 29 रन देकर 2 विकेट लिए। आयरलैंड बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. न्यूजीलैंड ने करारी हार के बाद वापसी करते हुए T20I सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड ने 19 अगस्त को यूएई के हाथों मिली शर्मनाक हार से तुरंत जबरदस्ती वापसी की और 20 अगस्त को खेले गए तीसरे और अंतिम T20I मुकाबले में 32 रनों की आसान जीत दर्ज करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। विल यंग और मार्क चैपमैन ने इस निर्णायक मुकाबले में अर्धशतक लगाए, जबकि बेंजामिन लिस्टर ने तीन विकेट झटक कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को यूएई के खिलाफ करारी हार से बचा लिया।

3. Jasprit Bumrah ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में हार्दिक पांड्या को पछाड़कर हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 20 अगस्त को डबलिन में खेले गए दूसरे T20I मैच में 2/15 के आंकड़े दर्ज किए और अपनी टीम की 33 रनों से मैच जीतने में मदद की। इस जीत के साथ जसप्रीत बुमराह ने कप्तान के रूप में अपनी पहली T20I सीरीज जीती, और साथ ही T20I क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने हार्दिक पांड्या को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह के नाम अब 62 मैचों में 19.66 की औसत से 74 T20I विकेट हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने 92 T20I मैचों में 26.71 की औसत से 73 विकेट लिए हैं।

4. बी-लव कैंडी ने LPL 2023 Final में दाबुंला ऑरा को 5 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा

लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 का फाइनल 20 अगस्त को बी-लव कैंडी (B-Love Kandy) और दाबुंला ऑरा (Dambulla Aura) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में बी-लव कैंडी ने दाबुंला ऑरा को पांच विकेट से मात देकर LPL 2023 का खिताब जीता है। आपको बता दें, बी-लव कैंडी फ्रेंचाइजी ने अपने डेब्यू सीजन में ही LPL ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को UPT20 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को आगामी UPT20 टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का यह T20 टूर्नामेंट ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। सुरेश रैना इस बात से काफी खुश हैं कि उनके राज्य में टी-20 लीग का आगाज हो रहा है, और उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. दोबारा चोटिल होने से बचने के लिए Jasprit Bumrah ने अपने गेंदबाजी एक्शन में किया बड़ा बदलाव

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खेल के मैदान पर लगभग एक साल बाद वापसी करने के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ पहले दो T20I मैचों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहले दोनों T20I मुकाबलों में दो-दो विकेट चटकाएं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि बुमराह ने कथित तौर पर अपने एक्शन में बदलाव किया है ताकि वो फिर से चोटिल ना हो। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. BCCI पर भड़का Najam Sethi का गुस्सा, कहा- अगर मेरी सलाह मानते तो आज…..

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख में बदलाव के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन नजम सेठी ने BCCI पर निशाना साधा है। नजम सेठी ने कहा कि अगर BCCI उनकी बातों को तवज्जों देता, तो शेड्यूल में बदलाव करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद अगले ही दिन इसी मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। जिस पर हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह लगातार दो मैचों में सुरक्षा इंतजाम करने में सक्षम नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स से जुड़े David Warner

इंटरनेशनल लीग टी-20 की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स से ILT20 के आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर को साइन किया है। दुबई कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डेविड वार्नर को साइन करने की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- ‘न्यू सुल्तान इन दुबई’। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. दिल्ली से दगा करने के बाद अब Nitish Rana इस राज्य के घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेटर नीतिश राणा आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी करने वाले नितीश राणा ने दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए आवेदन किया है, ताकि वह अन्य टीम से जुड़ सकें। राणा का DDCA और दिल्ली टीम प्रबंधन के साथ मनमुटाव के कारण उन्होंने यह फैसला किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp