Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Tamim Iqbal, South Zone, Hardik Pandya and Mukesh Kumar. (Image Source: Getty Images/Twitter)
Tamim Iqbal, South Zone, Hardik Pandya and Mukesh Kumar. (Image Source: Getty Images/Twitter)

1. मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर हासिल की बड़ी उपलब्धि

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उन्होंने टेस्ट और ODI सीरीज जीत ली है, हालांकि मेहमान टीम को पहले T20I मैच में चार रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी। इस T20I मैच में मुकेश कुमार ने भारत के लिए में डेब्यू किया और इसी के साथ वह एक ही दौरे पर खेल के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय टी नटराजन थे।

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

कप्तान हार्दिक पांड्या त्रिनिदाद में 3 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पहले T20I मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान रोते हुए नजर आए। भारत के स्टार ऑलराउंडर अपने गिरते हुए आंसू पोंछते हुए नजर आए।

3. WI v IND: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 150 रनों का लक्ष्य नहीं कर पाए हासिल

टेस्ट और वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच T20I मैचों की शुरुआत 3 अगस्त को हुई। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मैच में टीम इंडिया को चार रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. Ashes 2023 में गेंद की अदला-बदली विवाद को लेकर ICC ने तोड़ी चुप्पी, अंपायरों ने की Fixing….!

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेले गए पांचवें एशेज 2023 टेस्ट में गेंद की अदला-बदली को लेकर बवाल मचा पड़ा हुआ है। अब इस विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपना मत रखा है। ICC ने कहा वे मैचों में अंपायरों द्वारा लिए गए फैसले पर टिप्पणी नहीं करते है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. टीम इंडिया के लिए ड्रीम डेब्यू से पहले रिंकू सिंह ने अपनी क्रिकेट जर्नी पर बात की

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर भारत के आगामी आयरलैंड दौरे और एशियाई खेलों 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है। वह जल्द ही आयरलैंड दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे और बल्लेबाज ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उनका एकमात्र कर्तव्य रन बनाना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. बैजबॉल क्रिकेट को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा सुझाव, कहा अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ……

नासिर हुसैन ने कहा कि भारत दौरा बैजबॉल का अगला टेस्ट है। उन्होंने कहा अगले साल भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच की अगली बड़ी चुनौती है। नासिर हुसैन ने कहा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ बैजबॉल और अधिक दिलचस्प होने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने बताया आखिर क्यों बाबर आजम LPL 2023 में नहीं कर रहे कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और लंका प्रीमियर लीग 2023 में कोलंबो स्ट्राइकर्स के गेंदबाज़ी कोच चमिंदा वास ने इस चीज को लेकर खुलासा किया कि आखिर क्यों बाबर आजम इस समय खेले जा रहे LPL 2023 में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. कुन्नूमल और वाशिंगटन सुंदर ने साउथ जोन को नौवां देवधर ट्रॉफी खिताब दिलाया

साउथ जोन ने रोहन कुन्नुमल की 75 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी और वाशिंगटन सुंदर के तीन विकेट की मदद से पुडुचेरी में देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल में ईस्ट जोन को 45 रनों से हराकर अपना नौवां देवधर ट्रॉफी खिताब जीता।

9. SA20 2024 मिनी-नीलामी 27 सितंबर को जोहान्सबर्ग में आयोजित की जाएगी

SA20 2024 से पहले मिनी-नीलामी 27 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगी। नीलामी के दिन कुल 21 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 6 नए खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। ये वे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 22 वर्ष से कम है और वे दक्षिण अफ्रीकी है और इससे पहले उन्होंने SA20 में नहीं खेला है।

10. तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से हुए बाहर और छोड़ा वनडे कप्तान का पद

तमीम इकबाल आगामी एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी पीठ की चोट के समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है। साथ ही, उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम और BCB को अधिक स्पष्टता देने के लिए ODI कप्तान के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

close whatsapp