AUS vs AFG: एडम जम्पा ने अजमतुल्लाह.. तो जोश हेजलवुड ने फंसाई मोहम्मद नबी नाम की मछली, आधी अफगानी टीम लौटी पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs AFG: एडम जम्पा ने अजमतुल्लाह.. तो जोश हेजलवुड ने फंसाई मोहम्मद नबी नाम की मछली, आधी अफगानी टीम लौटी पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजमतुल्लाह ओमरजई मात्र 22 रन की पारी खेल पाए।

AUS vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
AUS vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 नवंबर का रोमांचक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम शानदार नजर आ रही है। टीम को पहला झटका 8वें ओवर में लगा था, जब रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे और जोश हेजलवुड के खिलाफ (21 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद रहमत और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने अपना योगदान दिया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रहमत शाह (30) और हश्मतुल्लाह शाहीदी (26 रन) पर आउट हो गए। अजमतुल्लाह ओमरजई थोड़े विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे थे, लेकिन वह एडम जम्पा के शिकार बन गए।

AUS vs AFG: एडम जम्पा के हाथों पवेलियन लौटे अजमतुल्लाह

अफगानिस्तान की पारी का 43वां ओवर एडम जम्पा डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद का सामना करते हुए अजमतुल्लाह विकेट गंवा बैठे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने सीधा स्ट्रेट शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर तैनात ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़ लिया।

अजमतुल्लाह ओमरजई 18 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से मात्र 22 रन बना पाए। जिसके बाद फिर मोहम्मद नबी से बड़ी उम्मीद थी लेकिन वह 46वें ओवर में जोश हेजलवुड के हाथों मात्र 12 रन पर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़े- इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास, अफगानिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज 

इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और शतकीय पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने मात्र 131 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें इब्राहिम जादरान वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

close whatsapp