ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को लेकर संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को लेकर संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

Australian team. (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)
Australian team. (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

एशेज 2021-22 का तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे के दिन खेला जाएगा। अभी तक इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है। जिसमें इंग्लैंड के लिए उन्हें किसी भी प्रकार से चुनौती देना बेहद कठिन साबित हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी के बावजूद उन्होंने उस टेस्ट मैच को 275 रनों से अपने नाम किया था। जिसके बाद मेजबान टीम इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है और अब उसकी नजर तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच को लेकर अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें 4 बड़े बदलाव किए गए हैं। शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है।

मैच जानकारी:

तीसरा टेस्ट मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

स्थान और समय – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के ही पक्ष में रहती है। यहां पर यदि गेंद और बल्ले के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है, जिसके चलते टॉस की अहमियत काफी कम हो जाती है।

अंतिम एकादश

ऑस्ट्रेलिया

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच को लेकर अपनी टीम का ऐलान कर दिया जिसमें 2 बदलाव देखने को मिले हैं। जहां कप्तान पैट कमिंस की वापसी पहले से ही निश्चित हो चुकी थी, वहीं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड को भी डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। पिछले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा माइकल नीसर और झाय रिचर्डसन को जगह नहीं मिली है।

अंतिम एकादश – डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलेंड।

इंग्लैंड

शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचों में हार का सामना करने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न टेस्ट को लेकर 4 बड़े बदलाव किए हैं। इसमें जैक क्राउली और जानी बेयरस्टो को जहां रोरी बर्न्स और ओली पोप की जगह पर शामिल किया है। वहीं गेंदबाजी में जैक लीच और मार्क वुड की टीम में क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह पर शामिल किया गया है।

अंतिम एकादश – हसीब हमीद, जैक क्राउली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

संभावित Dream11 टीम

जॉस बटलर, एलेक्स कैरी, डेविड वार्नर (उप-कप्तान), डेविड मलान, मार्नश लाबुशाने, बेन स्टोक्स, जो रूट (कप्तान), कैमरुन ग्रीन, मिचल स्टार्क, पैट कमिंस, ओली रॉबिंसन।

close whatsapp