AUS Playing XI

AUS vs IND: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, हुआ एक बदलाव

6 दिसंबर से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीस पिंक बॉल टेस्ट।

AUS Team (Photo Source: X)
AUS Team (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जो एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जाएगा। पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन की शर्मनाक हार के बाद, पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम पर काफी दबाव है क्योंकि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए उनकी जगह भी खतरे में है।

मेजबान टीम को इस मैच में जीत की राह पर वापस लौटना होगा और डे-नाइट टेस्ट उनके लिए बेहतरीन मौका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है। उन्होंने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को बुलाया गया है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 20.34 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।

चोट की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जोश हेजलवुड

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि, हेजलवुड ‘लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी’ के कारण नहीं खेल पाएंगे। चोट उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।इस बीच, बोलैंड ने एशेज 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। वह लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड के उपलब्ध होने के कारण, उन्हें मौका नहीं मिला।

दूसरी ओर, मिचेल मार्श ने प्लेइंग XI में अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बात पर संदेह था कि क्या यह ऑलराउंडर चयन के लिए उपलब्ध होगा, क्योंकि वो भी कुछ समय पहले चोटिल हो गए थे। उन्होंने नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन गेंदबाजी बिल्कुल नहीं की है। ऐसे में इस मैच में वो एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

close whatsapp