बल्लेबाज केएल राहुल के ‘किस्मत कनेक्शन’ का तार सिडनी में किसने काटा?
टीम इंडिया आज सिडनी में खेल रही है नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच।
अद्यतन - अक्टूबर 27, 2022 1:39 अपराह्न

बल्लेबाज केएल राहुल के लिए इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ भी सही नहीं चल रहा है, जहां पहले वो पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में फ्लॉप साबित हुए और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ चल रहे मैच में भी ये खिलाड़ी निराशा साथ लाया । जिसके बाद केएल के ऐसे प्रदर्शन से हर कोई गुस्सा है और फैन्स DRS ना लेने को लेकर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ क्या हुआ था बल्लेबाज केएल राहुल को?
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल से टी-20 प्रारूप में काफी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन अब टीम की उम्मीदों को झटका लग रहा है। जहां पाक टीम के खिलाफ ये बल्लेबाज मुश्किल समय में खुद को संभाल नहीं पाया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गया था।
बल्लेबाज केएल राहुल से रूठी उनकी किस्मत!
*टीम इंडिया आज सिडनी में खेल रही है नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच।
*इस मैच में भी बल्लेबाज केएल राहुल 9 रन बनाकर हुए आउट।
*इस बार LBW आउट थे राहुल, लेकिन उसके बाद नहीं लिया DRS ।
*जब राहुल का वीडियो वापस देखा गया था, वो NOT OUT थे।
बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ये हो क्या रहा है इस बार?
टीम इंडिया की तैयारियों का वीडियो किया गया शेयर
टीम इंडिया में नहीं हुआ किसी भी तरह का कोई बदलाव
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, जहां वो टीम ये मैच खेल रही है जो पाकिस्तान के खिलाफ 23 तारीख के दिन खेलने उतरी थी।