AUS vs PAK 2023-24: CA ने किया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान; पैट कमिंस ने प्लेइंग XI को लेकर दिए बड़े संकेत - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK 2023-24: CA ने किया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान; पैट कमिंस ने प्लेइंग XI को लेकर दिए बड़े संकेत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 360 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी।

Australia Test Team. (Image Source: CA X)
Australia Test Team. (Image Source: CA X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। इस ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 360 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यह विशाल जीत पर्थ टेस्ट के चौथे दिन तीसरे ही सेशन में अपने नाम कर ली थी। इस विशाल जीत के साथ कंगारूओं ने जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बॉक्सिंग डे पर यानी 26 दिसंबर से आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चूका है।

दूसरे टेस्ट के लिए हुआ Australia Cricket Team का ऐलान

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आज 18 दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 13-सदस्यीय टीम की घोषणा की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अनकैप्ड स्पीडस्टर लांस मॉरिस घरेलू क्रिकेट में लौटने के लिए अपनी पर्थ टेस्ट की टीम से बाहर करते हुए 13-सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

यहां पढ़िए: उस्मान ख्वाजा को सपोर्ट करने आए फैंस को धक्के मारकर मैदान से निकाला गया बाहर, बढ़ सकती है क्रिकेटर की मुश्किलें!

इस बीच, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस की अनुभवी तेज गेंदबाजी तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व कर सकती है, जबकि स्कॉट बोलैंड भी चयन के लिए उपलब्ध है, अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करता है। वहीं दूसरी ओर, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने कहा पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना काफी मुश्किल है।

पैट कमिंस ने आईसीसी के हवाले से बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए चोटें कोई मुद्दा बनने वाली हैं, इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि इस मैच के लिए काफी समान प्लेइंग इलेवन होगी। मुझे लगता है कि पर्थ टेस्ट में जीत के बाद सभी गेंदबाज काफी तरोताजा हैं।”

यहां देखिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए