AUS vs PAK 2023-24: डेविड वार्नर ने नम आंखो से SCG और टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; आप भी देखिए फेयरवेल स्पीच - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK 2023-24: डेविड वार्नर ने नम आंखो से SCG और टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; आप भी देखिए फेयरवेल स्पीच

डेविड वार्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी के दौरान रिजर्व स्वीप सहित कई शॉट्स लगाकर SCG में मौजूद फैंस का एक आखिरी बार मनोरंजन किया।

David Warner. (Image Source: X)
David Warner. (Image Source: X)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार अंदाज में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों के साथ अपने रोमांचक टेस्ट करियर का अंत किया।

बाएं-हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी के दौरान रिजर्व स्वीप सहित कई शॉट्स लगाकर SCG में मौजूद फैंस का एक आखिरी बार मनोरंजन किया। वार्नर के फेयरवेल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट की जीत दर्ज कर 3-0 से घरेलू सीरीज जीतकर लीजेंडरी बल्लेबाज को विदाई दी।

फेयरवेल स्पीच देते हुए रो पड़े David Warner

इस बीच, डेविड वार्नर (David Warner) अपनी पारी खत्म करके आखिरी बार SCG से पवेलियन लौटते हुए बेहद इमोशनल नजर आए और इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करने आए सभी फैंस को शुक्रिया कहा। आपको बता दें, साजिद खान द्वारा वार्नर को आउट किए जाने के बाद पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने इस शानदार क्रिकेटिंग योद्धा को शाबाश कहा, तो वहीं पूरा SCG DAVE को सेलिब्रेट कर रहा था।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी करारी मात, टीम ने वॉर्नर की विदाई को बनाया यादगार

SCG ने वार्नर के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट जर्सी नंबर 426 के साथ मैदान पर ‘थैंक्स डेव’ ट्रिब्यूट भी पेंट किया था। इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज जीत के बाद जब डेविड वार्नर फेयरवेल स्पीच देने आए, तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। मैच के बाद फॉक्स क्रिकेट पर मार्क हॉवर्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान वार्नर बहुत भावुक हो गए और रोने लगे। कुछ देर तक खुद को संभालने के बाद उन्होंने अपनी स्पीच पूरी की।

हम मनोरंजन बिजनेस में हैं: David Warner

डेविड वार्नर ने मार्क हॉवर्ड को बताया: “मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे आज सुबह मैदान पर आकर सच में बहुत गर्व महसूस हुआ। हम मनोरंजन बिजनेस में हैं, और मैंने बस मैदान में आकर यह दिखाने की कोशिश की कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं अपने शॉट्स खेल सकता हूं और हम जीत हासिल करने में कामयाब रहे, जो बहुत अच्छी बात है। मेरा परिवार मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है।

यहां पढ़िए: दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के बच्चे उनसे भी दो कदम है आगे, SCG में कमेंट्री करते हुए आए नजर

आप अपने परिवार के सपोर्ट के बिना वो नहीं कर सकते, जो आप करते हैं। मैं बेहतरीन परवरिश के लिए अपने माता-पिता, अपने भाई स्टीव को क्रेडिट देता हूं, और फिर आप जानते हैं कि कैंडिस आई, जिसने मुझे एक तरह से अपने साथ जोड़ लिया और अब हमारा एक सुंदर सा परिवार है… मैं अब इससे आगे कुछ नहीं कह पाऊंगा, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो रहा हूं।”

यहां देखिए डेविड वार्नर का वो इमोशल वीडियो और वायरल तस्वीरें –

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए