AUS vs PAK

AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी करारी मात, टीम ने वॉर्नर की विदाई को बनाया यादगार

सिडनी टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था।

AUS Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
AUS Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में बेहतरीन 57 रन बनाए और कंगारू टीम ने उन्हें बेहतरीन जीत के साथ विदाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया।

पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे 88 रन

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे। उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और निचले क्रम में तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने 82 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी आमिर जमाल चमके और सीरीज का तीसरा 5 विकेट हॉल लेते हुए 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। सईम अयूब (33), मोहम्मद रिजवान (28), बाबर आजम (23) और आमिर जमाल (18) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। टीम के 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर मेंआउट हुए, जिसमें 4 तो खाता भी नहीं खोल पाए।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया 130 रनों का लक्ष्य

इस तरह पाकिस्तान की टीम सिर्फ 115 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 130 रनों का लक्ष्य मिला। मार्नस लैबुशेन ने नाबाद 62 और डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। उन्होंने पाकिस्तान को तीनों ही मुकाबलों में हराया।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। पाकिस्तान के आमिर जमाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने मैच में 6 विकेट लेने के अलावा दोनों पारियों को मिलाकर 100 रन भी बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

यह भी पढ़ें: जनवरी 6- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp