Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

India Women and BBL. (Image Source: X)
India Women and BBL. (Image Source: X)

1. T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा, ICC ने बनाया है नया प्लान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद क्रिकेट के रोमांच में कोई कमी नहीं आई है। इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज मुकाबले 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा बने युवक की आत्महत्या का कारण! हरियाणा पुलिस ने दर्ज की FIR

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के खिलाफ कथित तौर पर एक हिसार निवासी की आत्महत्या में शामिल होने के लिए FIR दर्ज की गई है। आपको बता दें, जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निर्णायक आखिरी ओवर में भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. केशव महाराज को मिली Virat Kohli से साइन जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 4 जनवरी को केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत के साथ खत्म हो गया। आपको बता दें, इस मैच को अपने नाम करने के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया। इस मौके पर बाएं हाथ के दिग्गज को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साइन की हुई जर्सी भेंट करते हुए नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. Ranji Trophy 2024: हैदराबाद की कप्तानी करते हुए तिलक वर्मा ने जड़ा सीजन का पहला धमाकेदार शतक

रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज आज यानी 5 जनवरी से हो चुका है और हैदराबाद के युवा कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बेहद ही शानदार अंदाज में घरेलू सीजन का आगाज किया है। आपको बता दें, तिलक वर्मा (Tilak Varma) पहली बार रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे हैं। इस समय हैदराबाद रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में नागालैंड का सामना कर रही है, और यह मुकाबला सोविमा के नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ‘दिमाग लगा रहे हो आप’, T20I वापसी के सवाल पर रोहित शर्मा का फनी जवाब, वीडियो हुआ वायरल

केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने उसी अंदाज में नजर आए जैसा अक्सर पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्हें देखा जाता है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान जब एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से उनके टी-20 करियर के बारे में और उनसे आगामी अफगानिस्तान सीरीज के बारे में सवाल पूछा तो भारतीय कप्तान ने फनी अंदाज में जवाब दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND 2023-24: आखिर क्यों हैं जसप्रीत बुमराह इतने घातक तेज गेंदबाज? एक्शन में छुपा राज आकाश चोपड़ा ने किया बेपर्दा

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे, जहां उन्होंने दोनों मैचों में कुल 12 विकेट चटकाएं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर्स पर 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का लगाया आरोप, यह है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। रांची की एक अदालत में दायर यह मामला 2017 में हुए धोनी और दिवाकर के बीच एक समझौते को लेकर है जहां उनका उद्देश्य एक ग्लोबल क्रिकेट अकादमी स्थापित करना था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Ranji Trophy 2024: 12 साल के इस खिलाड़ी ने बिहार के लिए रणजी में किया डेब्यू

5 जनवरी 2024 से रणजी ट्राॅफी के सीजन की शुरूआत हो चुकी है। तो वहीं इस सीजन में बिहार के लिए डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, वैभव रणजी ट्राॅफी डेब्यू मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में करने में कामयाब रहे हैं। वह ऐसा करने वाले कुछ चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। बता दें कि वैभव ने आज मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए खेलने हुए पटना के मोईन उल हक स्टेडियम में डेब्यू किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर फर्जीवाड़ा आया सामने; ओडिशा के रणजी प्लेयर पर गिरी BCCI की गाज

भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर उम्र को लेकर एक धोखाधड़ी का केस सामने आया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर ओडिशा के एक क्रिकेटर सुमित शर्मा (Sumit Sharma) को उम्र को लेकर धोखाधड़ी के लिए दो साल के लिए किसी भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से बैन कर दिया है। BCCI की अनुशासनात्मक समिति ने कई फर्जी आयु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुमित के खिलाफ कार्रवाई की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. BBL 2023-24: मेलबर्न स्टार्स को लगा तगड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, हाॅस्पिटल में भर्ती

बिग बैश लीग के जारी सीजन में मेलबर्न स्टार्स फ्रेंजाइजी को तगड़ा झटका लगा है। एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर (Sam Harper) चोटिल हो गए है। प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ी को सिर में चोटल लगी है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हाॅस्पिटल पहुंचाया गया है। सिर में चोट लगने के बाद खिलाड़ी को स्ट्रेचर की मदद से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया और उसके बाद एंबुलेंस की सहायता से हाॅस्पिटल पहुंचे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. IND-W vs AUS-W: घातक गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार पारियों के बल पर भारत ने 17.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत से भारत ने घरेलू T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए