AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक से चूकने पर Mitchell Marsh ने KARMA और LUCK को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक से चूकने पर Mitchell Marsh ने KARMA और LUCK को लेकर दिया बड़ा बयान

अब्दुल्ला शफीक ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था।

Mitchell Marsh. (Image Source: X)
Mitchell Marsh. (Image Source: X)

Pakistan’s tour of Australia 2023-23, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपने शतक से सिर्फ चार रनों से चूक गए।

हालांकि, मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की 96 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 16/4 की मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई। मार्श ने स्टीव स्मिथ (50) के साथ 153 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैक पर वापस ले आए। एलेक्स केरी, स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के अर्धशतकों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरी पारी में बोर्ड पर 262 रनों का स्कोर पोस्ट कर पाई।

Mitchell Marsh की पारी ने पाकिस्तान से छिना मैच

जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जीत के लिए 317 रनों का पीछा करते हुए 237 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर घरेलू सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली और अब इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से SCG में खेला जाएगा।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाए बाबर आजम लेकिन मैदान पर स्टीव स्मिथ के साथ की जमकर मस्ती

इस बीच, अब्दुल्ला शफीक ने मिचेल मार्श का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था जब वह 20 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 32 वर्षीय ने इस मौके का फायदा उठाया और आक्रामक क्रिकेट खेला, लेकिन दुर्भाग्य से सलमान अली आगा के एक शानदार कैच के बाद वह शतक बनाने से चूक गए। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अब्दुल्ला शफीक द्वारा दिए गए जीवनदान और फिर सलमान अली आगा द्वारा उनसे शतक का मौका छीनने पर कहा कि खेल में चीजों को बराबर करने का एक अजीब तरीका होता है।

आपको कभी-कभी थोड़े से भाग्य की जरूरत होती है: मिचेल मार्श

मिचेल मार्श ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “मुझे लगता है कि इस खेल में बहुत से लोग कहते हैं कि आपको कभी-कभी थोड़े से भाग्य की जरूरत होती है। आज मेरी किस्मत ने मेरा थोड़ा सा साथ दिया और मेरा कैच ड्रॉप हो गया, तो वहीं मुझे आउट करने के लिए एक हाथ से शानदार कैच लिया गया, और इसमें KARMA ने अपनी भूमिका निभाई है। क्रिकेट के इस खेल में चीजों को एक समान बनाने का यह एक मजेदार तरीका है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए