AUS vs PAK 2023-24: फिलीस्तीन और मानवता के समर्थक उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK 2023-24: फिलीस्तीन और मानवता के समर्थक उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का साथ

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से SCG में खेला जाएगा।

Usman Khawaja and Anthony Albanese. (Image Source: Getty Images)
Usman Khawaja and Anthony Albanese. (Image Source: Getty Images)

Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के दौरान फिलीस्तीन का सपोर्ट करने के लिए “साहस दिखाने” और “मानवीय मूल्यों के लिए खड़े होने” के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की जमकर तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के दौरान इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले से पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साहस के फैन बन गए हैं। एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने 1 जनवरी को SCG टेस्ट से पहले अपने वार्षिक नववर्ष दिवस समारोह के दौरान किरिबिली हाउस में ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी टीमों को संबोधित करते हुए ख्वाजा के कारनामों के लिए उनकी तारीफ की।

Anthony Albanese ने Usman Khawaja की तारीफ की

आपको बता दें, उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) पिछले महीने से गाजा में युद्ध से प्रभावित लोगों के लिए अपना सपोर्ट जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले उन्होंने अपने जूतों पर “सभी जीवन समान हैं” और “स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है” लिखकर अपना सपोर्ट जाहिर किया। लेकिन फिर, आईसीसी ने पर्थ टेस्ट के दौरान ख्वाजा को उन जूतों को पहनने से रोक दिया, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी जर्सी या जूतों पर व्यक्तिगत संदेश दिखाने की अनुमति नहीं है।

यहां पढ़िए: क्या आलोचनाओं के चलते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं डेविड वार्नर? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का चौंकाने वाला बयान आया सामने

जिसके बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट में काले आर्मबैंड के साथ खेला, जिस पर भी बैन लगा दिया गया। हालांकि, ख्वाजा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में आर्मबैंड नहीं पहना था, क्योंकि आईसीसी लगातार उनके हर कदम पर रोक लगा रही है। खैर अपने प्रयासों के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को दुनियाभर से काफी सपोर्ट मिल रहा है, और अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी उनकी तारीफ कर दी है।

“यह एक बहुत ही खास पल होगा”- एंथनी अल्बानीज

एंथनी अल्बानीज ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, “मैं उस्मान ख्वाजा को मानवीय मूल्यों के लिए खड़े होने के साहस के लिए बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने साहस दिखाया है और टीम ने उनका सपोर्ट किया है, जो बहुत बड़ी बात है। जब ख्वाजा और डेविड वार्नर SCG में उतरेंगे, तो यह एक बहुत ही खास पल होगा।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए