AUS vs PAK: अबदुल्ला के बाद Imam ul haq भी लौटे पवेलियन, पाकिस्तान ने 21 रनों के अंदर खोए 2 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: अबदुल्ला के बाद Imam ul haq भी लौटे पवेलियन, पाकिस्तान ने 21 रनों के अंदर खोए 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा है।

Australia vs Pakistan (Image Credit- Twitter)
Australia vs Pakistan (Image Credit- Twitter)व

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 368 रनों का बड़ा टारगेट रखा है।

हालांकि, इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत काफी ज्यादा शानदार रही। पाक ओपनर्स अबदुल्लाह शफीक व इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरूआत दी। लेकिन शफीक के 64 रनों पर आउट होने के बाद मात्र 21 रनों के अंदर इमाम उल हक भी 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

इमाम को मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया, तो वहीं इसके बाद स्पिनर एडम जंपा ने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की भी शिकार कर लिया है। बाबर 18 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पैट कमिंस को कैच दे बैठे।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 27 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मोहम्मद रिजवान 15* और सऊद शकील 2* रन बनाकर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के अभी तक 2 विकेट मार्कस स्टोइनिस और 1 विकेट एडम जंपा ने लिया है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप मैच- 18, पहली पारी का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वाॅर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की बेहतरीन शतकीय पारी और पहले विकेट के लिए की गई 259 रनों की साझेदारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए।

तो वहीं आपको पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो आखिरी के ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 5, हारिस रउफ ने 3 और उस्मा मीर ने 1 विकेट हासिल किया।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या बाबर एंड कंपनी इस पहाड़ जैसे टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- अक्टूबर 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए